श्री साई बाबा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत आयोजित हुआ कैंप

श्री साई बाबा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत आयोजित हुआ कैंप

ऋषिकेश- श्री साई बाबा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल छिददरवाला में ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के अंतर्गत एक कैंप का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 8 से लेकर कक्षा 12 तक के सभी छात्र-छात्राओं व अध्यापको ने भाग लिया ।


शनिवार को स्कूल प्रांगण में आयोजित कैंप में रायवाला थाना अध्यक्ष होशियार सिंह व विनोद चौधरी ने सभी को ड्रग्स के बारे में जानकारी दी।उन्होंने बताया की इसकी लत में फसंकर कैसे लोगों की जिंदगी बर्बाद होती है ।उन्होंने बच्चों से और सभी अध्यापकों से आग्रह किया कि ड्रग्स और नशे से दूर रहें ।साथ ही जो विद्यार्थी या साथ में रहने वाले लोग ड्रग्स या किसी तरह का नशा ले रहे हैं उन्हें ऐसा करने से राेके। क्योंकि यह एक ऐसा नशा है जिससे लोगों का जीवन बर्बाद हो जाता है ।उन्होंने बताया कि आने वाले समय में हम अपने इस मिशन के द्वारा पूर्ण उत्तराखंड प्रदेश से ड्रग्स फ्री राज्य बनाने की कल्पना कर सकते हैं अगर यह मुहिम सक्षम रही तो यह सपना जरूर साकार होगा।इस दौरान विधालय के सभी शिक्षक मोजूद रहे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: