कांग्रेसियों ने फूंका शहरी विकास मंत्री का पुतला

कांग्रेसियों ने फूंका शहरी विकास मंत्री का पुतला
ऋषिकेश-गुमानीवाला में प्रस्तावित कूड़ा घर को आबादी क्षेत्र से अन्यत्र स्थापित करने की मांग को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी श्यामपुर के तत्वावधान में माया मार्केट गुमानी वाला में शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का पुतला फूंका गया।
इस दौरान प्रदर्शनकारी कांग्रेस जन को संबोधित करते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बापू नगर श्यामपुर के अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत व गुमानी वाला घड़ी मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र गैरोला ने कहा कि ट्रिपल इंजन की भाजपा सरकार ग्रामीण जनता को छलने का काम कर रही है। किसी भी सूरत में आबादी क्षेत्र में कूड़ा घर नहीं बनने दिया जाएगा।पुतला फुकने वालों में सतीश रावत पूर्व प्रधान भट्टो वाला. देवेंद्र बेलवाल. देवेंद्र पोखरियाल. धर्मेंद्र सिंह. हीरा. योगराज दत्त नौटियाल. विनोद गैरोला. रमेश नौटियाल. सूरज भट्ट. मान सिंह तोपवाल. विजयपाल पवार.. विनीत आर्य आदि शामिल थे l