सिनेमा एक्टर मनमोहन तिवारी का हुआ सम्मान

सिनेमा एक्टर मनमोहन तिवारी का हुआ सम्मान
ऋषिकेश- श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश की प्रार्थना सभा में पुरातन छात्र और सिनेमा एक्टर मनमोहन तिवारी का स्वागत सम्मान समारोह रखा गया। जिसमें पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष विवेक तिवारी, भाजपा नेता दिवाकर चौबे को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत ने कहा कि मनमोहन तिवारी आज पूरे भारतवर्ष में एक जाना माना नाम है। हमारे विद्यालय के छात्रों का सिनेमा जगत पर पहुंचना और ऋषिकेश के एक छोटे से शहर से मुंबई तक का सफर करना अपने आप में एक बहुत बड़ी गर्व की बात है। इस अवसर पर पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष विवेक तिवारी ने कहा कि बचपन से ही मनमोहन तिवारी को एक्टिंग करने का शौक था जिसे उन्होंने साकार कर दिखाया ,साथ ही इस अवसर पर भाजपा नेता दिवाकर चौबे ने कहा कि वह समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए कार्य करना चाहते हैं और सबसे ज्यादा जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा पर ध्यान देते हैं ताकि एक शिक्षित समाज एक अच्छे नागरिक का निर्माण कर सके। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता यमुना प्रसाद त्रिपाठी, लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह, डा सुनील दत्त थपलियाल,रंजन अंथवाल, विवेक शर्मा, दीपक भारद्वाज आदि उपस्थित थे।