राज्य स्तरीय  कुश्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत दीपिका राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुई चयनित

राज्य स्तरीय  कुश्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत दीपिका राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुई चयनित

 

ऋषिकेश-राज्य स्तरीय विद्यालयी  कुश्ती प्रतियोगिता में जनपद देहरादून की ओर से खेलते हुए रा०इ०का०आई०डी०पी०एल० वीरभद्र ऋषिकेश की कक्षा 10 में अध्यनरत छात्रा  दीपिका ने स्वर्ण पदक जीत कर राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए उत्तराखंड की टीम में चयनित होने का गौरव हासिल किया है ।

    



 दीपिका अगले माह *विदिशा (मध्य प्रदेश)* में राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेगी। साथ ही कक्षा 11 में अध्यनरत छात्रा  संध्या ने.राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में रजत पदक जीतकर विद्यालय एवं अपने विद्यालय के साथ साथ अभिभावकों का नाम रोशन किया है‌‌ ।विधालय को गौरवान्वित करने.वाली दोनों छात्राओं को आज विधालय में सम्मानित किया गया।उल्लेखनीय है कि गत वर्ष राजकीय इंटर कालेज आई ०डी०पी०एल० में अध्ययनरत अल्का ने राष्ट्रीय बॉक्सिग प्रतियोगिता में उतराखंड का प्रतिनिधित्व किया था । इस सत्र की शुरुआत दीपिका के राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता हेतु चयनित होने से हुई है। इसके साथ ही विद्यालय में अध्यनरत 12 बालक बालिकाओं का चयन उधमसिंह नगर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय हॉकी.प्रतियोगिता हेतु हुआ है । विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के विभिन्न खेलों में शानदार प्रदर्शन से संपूर्ण विद्यालय में खुशी की लहर है । विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह ने सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ सभी को शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी हैं ।  विधालय प्रार्थना सभा में  चयनित छात्राओं को सम्मानित भी किया गया । इस दौरान विद्यालय के व्यायाम शिक्षक  पंकज सती द्वारा हॉकी एवं कुश्ती में बच्चों को प्रोत्साहित करने तथा महत्वपूर्ण मार्गदर्शन देने के लिए ओम प्रकाश गुप्ता  तथा पहलवान सुरेश शर्मा का विशेष आभार व्यक्त किया । 

     

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: