देश के युवाओं को नेतृत्व के लिए प्रेरित करने की जरूरत

देश के युवाओं को नेतृत्व के लिए प्रेरित करने की जरूरत

ऋषिकेश : समाज आज भी राजनीति को अछूत जैसी नजर से देखता है। आज अपने घर में बच्चों को लोग पढ़ाते हैं और उन्हें डॉक्टर, इंजीनियर और प्रशासनिक अधिकारी बनाने की बात करते हैं। कोई भी अभिभावक या परिवार अपने बच्चे को यह नहीं कहता की मेहनत से पढ़ो तुम्हें राजनीति करना है। समाज को यह धारणा बदलनी होगी। तीर्थ नगरी के युवा कुछ यही मानते हैं।दिलचस्प बात ये भी है इनमें राजनीति में अफना भविष्य तराशने वाले और जिनका राजनीति से दूर दूर तक कोई सारोकार नही है.सभी शामिल हैं।


नगर उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र के मुताबिक भारत आज युवा शक्ति के मामले में दुनिया में सबसे अधिक समृद्ध है। यह स्थिति भारत को विकास के लिहाज से महत्वपूर्ण दिशा दे सकती है। यह सपना तभी पूरा होगा, जब देश, समाज, राजनीतिक दल युवाओं को प्राथमिकता देंगे।व्यापार मंडल के महामंत्री व भाजपा के जिला उपाध्यक्ष प्रतीक कालिया का कहना है कि.भारत में बहुत से युवा राजनीति में रुचि नहीं रखते हैं,। इसके बजाय वे सूचना प्रौद्योगिकी या अन्य कॉर्पोरेट क्षेत्र की नौकरियों, फिल्मों, पत्रकारिता और कई अन्य क्षेत्रों में नौकरियों का विकल्प चुनना ज्यादा पंसद करते हैं। युवाओं को राजनीति और सार्वजनिक मामलों में सक्रिय रुचि लेने की ज़रूरत है।जी आई सी इंटरनेशनल के चेयरमैन डा गौरव गोयल के अनुसार हमारे देश के जटिल और विविध मुद्दों को देखते हुए; उन्हें भारत के युवाओं को देश के भविष्य को आकार देने में सबसे आगे रहना चाहिए। उच्च स्तर की नैतिकता और अच्छे नैतिक मूल्यों वाले प्रतिबद्ध, ईमानदार और संवेदनशील नेताओं की देश को सख्त जरूरत है।पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष जितेंद्र पंवार मानते हैं कि दुर्भाग्य से, सफेदपोश लोगों के लिए यह कहना आम बात है कि हम राजनीति में नहीं आना चाहते। यह हमारा बॉल गेम नहीं है।” तथ्य यह है कि महानगरों में हममें से अधिकांश लोग चुनावी मतदान प्रणाली में भाग नहीं लेते हैं। देशभर में लगभग 30,000 से ज्यादा कॉलेज हैं, लेकिन छात्र संगठन केवल कुछ छात्रों, छात्र संघों और राजनीतिक रूप से सक्रिय छात्रों को एक आम मंच के तहत एकजुट कर सकता है।जबकि पेशेवर कार्यक्रमों के माध्यम से राजनीति और सरकार में करियर बनाने के लिए छात्रों को प्रशिक्षित करने की तत्काल आवश्यकता है। व्यापारी नेता व भाजपा मंडल महामंत्री पवन शर्मा की मानेें तो देश का युवा वर्ग थोड़ा भटक गया है। आज इसको सही मार्गदर्शन की सबसे अधिक जरूरत है।संविधान प्रदत्त देश के नागरिक के अधिकारों व कर्तव्यों से युवाओं को भलीभांति परिचित कराना होगा।युधा व्यापारी नेता आशु डंग व शिवम टुटेजा की मानें तो देश भर के राजनीतिक रूप से सक्रिय छात्रों को एक मंच पर लाकर, उन्हें शासन, लोकतंत्र और नेतृत्व के बारे में शिक्षित करके सार्वजनिक जीवन में शामिल होने और भविष्य में नेतृत्व की भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करने की जरूरत हैं। अब समय आ गया है कि हम इस धारणा को बदलें कि राजनीति कोई व्यावहारिक करियर विकल्प नहीं है।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: