गणेशोत्सव की धूम के बीच धीरज चतरथ की भजन प्रस्तूतियों ने संमा बांधा

गणेशोत्सव की धूम के बीच धीरज चतरथ की भजन प्रस्तूतियों ने संमा बांधा

ऋषिकेश: योग नगरी ऋषिकेश में जगह-जगह सजे गणेश जी के पंडाल रात भर गणपति के जयकारों से गूंज रहे हैं। वहीं पंडालों में गणपति की छटा भी अनूठी दिख रही है। ऐसे में भक्तगण उत्साहित न हो यह कैसे संभव है।  गणपति बप्पा के रंग में रंगे भक्तजन भी भक्ति रस से सराबोर नजर आ रहे हैं।



देवभूमि ऋषिकेश में गणेशोत्सव की धूम के बीच श्री गणपति सेवा मंडल द्वारा मनिराम रोड़ पर आयोजित गणेश महोत्सव के पहली शांम विख्यात भजन गायक धीरज चतरथ के नाम रही।उन्होंने  अनेकों भजनों को  प्रस्तुत कर भक्ति की ऐसी रसधार बहाई कि भक्तजन भावविभोर हो झूम उठे।गणेशोत्सव का बड़ा आकर्षण डा हरिओम प्रसाद व उनकी पत्नी डा रितु प्रसाद की नृत्य प्रस्तूति रही जिसने महोत्सव में चार चांद लगा दिए।इससे पूर्व मुंबई  से आये मशहूर भजन गायक कृष्णा चतुर्वेदी ने अपने सुरमई भजनों से श्रद्वालुओं को झूमने पर विवश कर दिया।इस अवसर पर योगेश कालड़ा, नितिन गुप्ता, अजीत गोल्डी, राजेश मनचंदा,आलोक चावला,अनिल सचदेवा, संजय शर्मा, हरिचरण सिंह, प्रिंस सक्सेना, सीमा रानी,सारिका डंग,विजेंद्र वर्मा सहित सैकड़ों श्रद्वालु मोजूद रहे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: