जी 20 के डेलीगेट्स के तय किए गये रूट प्लान से पार्षद असंतुष्ट

जी 20 के डेलीगेट्स के तय किए गये रूट प्लान से पार्षद असंतुष्ट

उपजिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को प्रेषित किया ज्ञापन

ऋषिकेश-आगामी 27 जून को त्रिवेणी घाट ऋषिकेश पर आयोजित होने वाली जी 20 ग्रुप की आरती की तैयारियों को लेकर बने रूट प्लान को परिवर्तित करने की मांग जोर पकड़ने लगी है।नगर निगम के पार्षदों ने भी डेलीगेट्स के लिए प्रशासन द्वारा फाईनल किए गये देहरादून रोड़ से त्रिवेणी घाट के रूट प्लान को परिवर्तित करने की मांग की है।इस संदर्भ में पार्षदों द्वारा उपजिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी महोदया के नाम  एक ज्ञापन प्रेषित किया गया है।



उपजिलाधिकारी महोदय को सौंपे गये ज्ञापन में बताया कि  अतिथियों का रूट  नटराज चौक से  दून तिराहे से होते हुए घाट चौक से त्रिवेणी घाट पर तय कियाा गया है ।उन्होंने कहा कि देहरादून रोड़ पर अधिकांश चिकित्सक व सरकारी हास्पपिटल है।आपातकालीन स्थिति में इस व्यवस्था से गंभीर रोगियों के लिए खतरा उत्पन्न हो सकता है।ज्ञापन में डेलीगेट्स के रुट प्लान को गौरा देवी चौक से होते हुए रेलवे रोड़ और फिर घाट रोड़ करने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वाले में पार्षद मनीष शर्मा, पार्षद श्रीमती राधा रमोला, श्रीमती पुष्पा मिश्रा, श्रीमती शकुंतला शर्मा, पार्षद देवेंद्र प्रजापति, पार्षद, पार्षद भगवान सिंह पवार, विजय बडोनी, रीना शर्मा, पार्षद चेतन चौहान, पार्षद गुरविंदर सिंह गुरी, पार्षद जगत नेगी, विपिन पंत, अनिता प्रधान, सोकत अली, प्रमोद शर्मा, विजय लक्ष्मी शर्मा, विजेन्द्र आदि शामिल रहे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: