सड़क पर वाहनों और गंगा में राफ्टों से दिनभर रहा “जाम”

सड़क पर वाहनों और गंगा में राफ्टों से दिनभर रहा “जाम”
ऋषिकेश- बुधवार को आसमान से बरसती आग के बीच सड़कों पर गाड़ियों और गंगा में राफ्टों का जाम रहा ।
बुधवार को योग नगरी में पर्यटकों की रिकॉर्ड तोड़ भी उमड़ी। इससे नेपाली फार्म से लेकर तपोवन तक वाहनों का लंबा जाम देखने को मिला। भीड़ को नियंत्रण करने के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन को जगह-जगह रूट डायर्वट करना पड़ा। सैलानियों की भीड़ के चलते होटल और कैंप फुल हो गए। सुुबह से ही लक्ष्मणझूला, स्वर्गाश्रम, मुनिकीरेती, तपोवन और ऋषिकेश मुख्य बाजार में पर्यटकों की आवाजाही शुरू हो गई। पर्यटकों की भीड़ देख स्थानीय पुलिस प्रशासन ने रूट डायवर्ट कर दिया। इसके चलते हरिद्वार से आने वाले पर्यटक नेेपाली फार्म होते हुए श्यामपुर बाईपास, स्व. इंद्रमणि बडोनी चौक से भद्रकाली, ब्रह्मानंद मोड़ होते हुए तपोवन बाईपास पहुंच रहे थे। इस दौरान मुनिकीरेती जाने वाले पर्यटक ब्रह्मानंद मोड़ से अंदर खारास्रोत और तपोवन बाईपास से अंदर की ओर आ रहे थे। वहीं लक्ष्मणझूला क्षेत्र में भी बढ़ती भीड़ के कारण रूट को डायर्वट करना पड़ा। लक्ष्मणझूला पुलिस ने गरुड़चट्टी से आने वाले वाहनों को बैराज और चीला होते हुए निकाला। मुनिकीरेती स्थित खारास्रोत, पूर्णानंद, माता कुटीर और शिवानंद पार्किंग पर्यटकों के वाहनों से फुल रही। पार्किंग में जगह नहीं होने के कारण पर्यटकों को अपने वाहनों को लक्ष्मणझूला रोड पर बेतरतीब तरीके से खड़ा करना पड़ा। तीर्थनगरी पहुंचने के बाद पर्यटकों ने यहां राफ्टिंग का आनंद लिया। कौड़ियाला, मरीन ड्राइव, शिवपुरी, ब्रह्मपुरी में दिनभर सैलानियों का हुजूम उमड़ा। राफ्टिंग के लिए पर्यटकों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है।