कांग्रेस पर आरोप लगाने वाले पहले अपने गिरेबान में झांके – राकेश सिंह

कांग्रेस पर आरोप लगाने वाले पहले अपने गिरेबान में झांके – राकेश सिंह

ऋषिकेश-महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह ने एक जारी बयान में कहा कि क्षेत्रीय विधायक व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की फर्जी सभाओं पर तीखा हमला बोला है।




कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि फर्जी सभाओं के माध्यम से मंत्री अग्रवाल कांग्रेस पर निशाना साधने का जो प्रयास कर रहे हैं उसे जनता बखूबी समझती है।भाजपा ने हमेशा जाति, धर्म, मन्दिर के नाम पर लोगों को बाँटने का काम किया है और कांग्रेस हमेशा सर्वधर्म समानता की बात करके लोगों को जोड़ने का कार्य करते आयी है।भाजपा के विधायक को पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिये। वे लगातार वैश्य समाज के सम्मेलनों में विशेष समुदाय को बढ़ावा देने की बात करते हैं ।राकेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस गुंडों के साथ नहीं पीड़ित के साथ होती है । जब जब भाजपा या भाजपा का कोई भी नेता लोगों पर अत्याचार करेंगा कांग्रेस मुखर होकर खड़ी होगी ।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: