श्री सुखमनी साहिब सेवा जत्था ने छबील लगाकर बांटा शरबत

श्री सुखमनी साहिब सेवा जत्था ने छबील लगाकर बांटा शरबत
ऋषिकेश-सिक्खों के पांचवें गुरु अर्जुन देव महाराज के शहीदी दिवस पर श्री सुखमनी साहिब सेवा जत्था के तत्वावधान में हरिद्वार रोड़ स्थित अंखड आश्रम के समीप छबील लगाकर राहगीरों को राहत पहुंचाने के लिए ठंडे मीठे शर्बत का वितरण किया गया। इस दौरान तिपहिया में बैठे यात्रियों और कारों से गुजर रहे लोगों को भी शर्बत पिलाया गया।
ऋषिकेश हरिद्वार रोड पर श्री सुखमनी साहिब सेवक जत्था ऋषिकेश की तरफ से धन-धन गुरु अर्जुन देव जी महाराज जी की मीठी याद में ठंडे शरबत की छबील लगाई गई। जत्थे के मुख्य सेवादार गगनदीप सिंह बेदी ने बताया कि गुरु अर्जुन देव सत्य की रक्षा के लिए शहीद हो गये थे लेकिन उन्होंने जुल्म के आगे सिर नही झुकाया।उनकी याद में छबील लगाकर शरबत बांटे जाने की परम्परा रही है जिसका निर्वहन जत्थे से जुड़े सेवादारों ने छबील लगाकर किया है।इस दौरान अजीत सिंह बेदी, मंगल सिंह ,कुलविंदर सिंह, हरि चरण सिंह ,अजमेर सिंह ,इंद्र कुमार गोदवानी , प्रिंस मनचंदा, मनदीप सिंह, हर्ष , सुरेंद्र मोहन पाहवा, सरदार निर्मल सिंह, परविंदर सिंह ,सरदार चरण सिंह, गुरदीप सिंह, सोनी, ज्योति शर्मा , हरीश आनंद ,सरदार रघुवीर सिंह ,भारत भूषण रावल, परमजीत सिंह डंग ,सरदार रणजीत सिंह, संजीव कुमार ,कु.राधा आदि शामिल रहे।