प्लास्टिक वेस्ट से संवेरगी सरकारी इमारतें!

प्लास्टिक वेस्ट से संवेरगी सरकारी इमारतें!

ऋषिकेश-लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि के प्रयास से शहर की सरकारी दीवारें प्लास्टिक वेस्ट से संवारी जायेंगी।इसके लिए धरातल पर क्लब ने तमाम तैयारियों को पूर्ण कर लिया है।



 नगर के विभिन्न वार्डों से होनहार बच्चों द्वारा प्लास्टिक की खाली बोतलों में पतली पन्नी भरकर बनाईं गई इको ब्रिक को एकत्र करके पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के जिला संयोजक और कचरा प्रबंधन उपकरण के मंडल प्रमुख हेमंत गुप्ता को सौंपा गया।कार्यक्रम संयोजक  लायन सुरेंद्र कथुरिया ने बताया कि विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई इको ब्रिक से नगर का हजारों किलो प्लास्टिक कचरा जो गंगा में बह जाता था, खेत में जाकर जमीन को बंजर करता था या फिर गंदगी का ढेर बनकर नगर को प्रदूषित करता था उससे मुक्ति मिलेगी।उन्होंने बताया
बच्चों में सफाई का संस्कार  बचपन में डालकर  काफी हद तक गंदगी व प्लास्टिक प्रदूषण से बचा जा सकता है। विद्यालयों से इको ब्रिक इकट्ठा करने में मनमोहन भोला, कमल कालड़ा  का सहयोग सराहनीय रहा।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: