सूर्य किरण वेलफेयर सोसाइटी ने मेधावी छात्र छात्राओं को प्रदान किया वर्षभर का शिक्षा शुल्क

सूर्य किरण वेलफेयर सोसाइटी ने मेधावी छात्र छात्राओं को प्रदान किया वर्षभर का शिक्षा शुल्क
ऋषिकेश- सूर्य किरण वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष पूर्व प्रधानाचार्य श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज डीबीपीएस रावत ने 18 मेधावी और जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति के रूप में वर्ष भर का शुल्क प्रदान किया ।
रविवार को आयोजित कार्यक्रम में पूर्व प्रधानाचार्य डीबीपीएस रावत ने कहा कि मेधावी बच्चों की शिक्षा दीक्षा पूरा करने में वह हर संभव प्रयास करेंगे ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि राकेश सुनेजा पुरातन छात्र को उन्होंने स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर भी सम्मानित किया ।मुख्य अतिथि राकेश सुनेजा ने कहा कि सूर्य किरण वेलफेयर सोसाइटी बहुत अच्छा और सामाजिक कार्य कर रही है। शिक्षा दान से बढ़कर कोई दान नहीं है। शिक्षा के द्वारा बच्चे अपना भविष्य संवार कर राष्ट्र का भविष्य भी संवारते हैं । इस अवसर पर अति विशिष्ट अतिथि राजेश भट्ट अध्यक्ष व्यापार महासंघ ने कहा कि सूर्य किरण वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा पिछले 3 वर्षों से लगातार समाज में जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा प्रदान की जा रही है। साथ ही मेधावी बच्चों का उत्साह भी बढ़ाया जाता है जिससे वह आगे अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकें। इस अवसर पर पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट, पूर्व प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद पांडे ,पूर्व प्रधानाचार्य हरेंद्र असवाल ,शिक्षक शिवेंद्र ध्यानी, शिक्षक जयवीर नेगी, सरदार निरपाल सिंह ,संतोष व्यास, सोसायटी की सचिव अंजना रावत ,हर्षित गौती धीमान आदि उपस्थित रहे।