श्रीमती पूर्णकला उनियाल पंचतत्व में विलीन, सैकड़ों नम आखों ने दी अंतिम विदाई

श्रीमती पूर्णकला उनियाल पंचतत्व में विलीन, सैकड़ों नम आखों ने दी अंतिम विदाई
ऋषिकेश-पूर्व राज्यमंत्री रमेश उनियाल की माता श्रीमती पूर्णकला उनियाल आज पंचतत्व में विलीन हो गई ।उनके निधन पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल सहित क्षेत्र की तमाम सामाजिक, धार्मिक एवं व्यापरिक संस्थाओं से जुड़े लोगों ने गहरा दुख जताया है।आज दोपहर पूर्णानंद घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया।सैकड़ों नम आखों ने उन्हें अपनी अंतिम विदाई दी।
टिहरी गढ़वाल क्षेत्र के ढालवाला निवासी समाजसेवी व पूर्व राज्य मंत्री रमेश उनियाल की माता आज पंचतत्व में विलीन हो गई।श्रीमती पूर्णकला ने कल अंतिम सांस ली और इस नश्वर शरीर को त्याग दिया।वह करीब 80 वर्ष की थी।बेहद धार्मिक प्रवृत्ति की माता पूर्णकला अपने पीछे चार पुत्रों और दो पुत्रियों का भरा पूरा परिवार छोड़ गई।उनके कनिष्ठ पुत्र हरीश ने अपनी माता की चिता को मुखाग्नि दी।इस दौरान बड़ी संख्या में माताजी को अंतिम विदाई देने के लिए पूर्णानंद घाट पर लोग मोजूद रहे।