बच्चों के लिए पार्क में रोटरी ऋषिकेश रॉयल ने लगवाया झूला

बच्चों के लिए पार्क में रोटरी ऋषिकेश रॉयल ने लगवाया झूला
ऋषिकेश-रोटरी ऋषिकेश रॉयल द्वारा ऋषिलोक कॉलोनी स्थित नगर निगम पार्क में बच्चों के लिए एक झूले(स्लाइडर) का निर्माण कराया गया।
गुरुवार को ऋषिलोक वेलफेयर सोसायटी के वरिष्ठ सदस्य एस एस रावत ने रिबन काटकर झूले का विधिवत उद्घाटन किया।इस दौरान बच्चों के खेलकूद के लि झूला लगवाने पर सोसायटी के सदस्यों एवं क्षेत्रवासियों ने रोटरी ऋषिकेश रॉयल का आभार जताया। झूले को देखकर बच्चों के चेहरे ख़ुशी से खिल उठे। इस मौके पर सभी बच्चों को टीम रोटरी ऋषिकेश रॉयल द्वारा चाकलेट भी बाँटी गई। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष रो. सीए. संकेत गोयल, सचिव रो. विजय रावत, रो. सीए. राजकुमार बत्रा, डी. पी. विष्णोई, सतपाल चोपड़ा, योगेश पाहवा, अशरफ़ी राणाकोटी आदि उपस्थित रहे।