समर कैंप में बच्चों को देंगे नये कौशल सीखने के अद्भुत अवसर-नवदीप कौर

समर कैंप में बच्चों को देंगे नये कौशल सीखने के अद्भुत अवसर-नवदीप कौर

ऋषिकेश-विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी अंकुर पब्लिक स्कूल समर कैंप का आयोजन करेगा। आगामी 1 जून से आयोजित होने वाले प्रंदह दिवसीय कैंप के दौरान बच्चों को विभिन्न खेलों के साथ साथ स्वस्थ जीवन शैली की कला की ट्रेनिंग दी जायेगी।


उक्त जानकारी देते हुए स्कूल की प्रिसिंपल नवदीप कौर ने बताया कि समर कैंप बच्चों को नए कौशल सीखने, नए दोस्त बनाने और स्वतंत्रता विकसित करने के लिए मजेदार और रोमांचक अवसर प्रदान करने वाला एक अद्भुत अनुभव है। बच्चे की चाहे जो भी रुचि हो,  कैैंंप महत्वपूर्ण सामाजिक, भावनात्मक और संज्ञानात्मक कौशल विकसित करने में मदद करता है। उन्होंने बताया कि समर कैंप बच्चों को कला, शिल्प, नाटक और संगीत सीखने के पर्याप्त अवसर प्रदान किए जायेंगेे। इससे बच्चों को अपने कलात्मक कौशल विकसित करने में मदद मिलती है।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: