शिक्षा की अलख जगाने के लिए शिद्दत से जुटे हैं डीबीपीएस रावत

शिक्षा की अलख जगाने के लिए शिद्दत से जुटे हैं डीबीपीएस रावत

निर्धन बच्चों की मदद में कर रहें हैं अनुकर्णीय कार्य

खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए भी करते हैं सहयोग

ऋषिकेश-शिक्षक ही समाज निर्माता होता है। हमारे शास्त्रों में तो गुरु को भगवान का दर्जा दिया गया है। सच्चा शिक्षक वही है जो समाज को अज्ञान के अंधकार से ज्ञान के उजाले की तरफ ले जाए। ऐसा ही काम हर रहे हैं नगर के प्रतिष्ठित श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज से सेवानिवृत्त प्रिंसिपल डीबीपीएस रावत ।



 रिटायर होने के बाद जहां अधिकतर लोग आराम करते हैं, वहीं पूर्व प्रधानाचार्य दिवाकर भानु प्रताप सिंह रावत अपना अनथक प्रयास जारी रखे हुए हैं।वह लगातार गरीब एवं होनहार बच्चों की फीस भरकर उनकी मदद में जुटे हुए हैं।खेलकूद में शानदार प्रदर्शन करने वाले बच्चों की भी उनके द्वारा लगातार मदद की जा रही है।उल्लेखनीय है कि अस्सी के दशक में श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज में ज्वाईनिंग करने के बाद जहाँ उन्होंने खेल शिक्षक के रुप में अपनी जबरदस्त छाप छोड़ी वहीं नब्बे के दशक के आते आते प्रमोशन के बाद जीव विज्ञान के प्रवक्ता के रुप में भी वह अपने दायित्वों का निष्ठा के साथ निर्वहन करने में कामयाब रहे।उसके बाद प्रधानाचार्य का उनका कार्यकाल भी बेहद सफल रहा।शिक्षा के क्षेत्र में शानदार कार्यों के चलते विभिन्न पुरूस्कारों से नवाजे जा चुके पूर्व प्रधानाचार्य रावत का कहना है कि बच्चों को शिक्षित बनाने में किए गये सहयोग से बड़ा कोई सुख नहीं है। जो आनंद बच्चों को प्रोत्साहित करने से मिलता है, वह किसी अन्य काम में नहीं मिलता। उन्होंने कहा कि अपने शैक्षणिक कार्यकाल के दौरान ही उन्हें एहसास हुआ कि शिक्षा से बढि़या समाजसेवा का कोई साधन नहीं है। इसी लिए सेवानिवृत्त होने के बाद भी शिक्षा की अलख जगाने के लिए उनके प्रयास लगातार जारी हैं।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: