मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेश का बढ़ाया गौरव-कैबिनेट मंत्री

मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेश का बढ़ाया गौरव-कैबिनेट मंत्री

ऋषिकेश -क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने भट्टोवाला में 15 लाख रुपए की विधायक निधि विकास कार्यों के लिए देने की घोषणा की। इस मौके पर ग्रामीणों ने मंत्री डॉ अग्रवाल का आभार व्यक्त किया। 

    



ग्रामसभा भट्टोवाला में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री डॉ अग्रवाल ने कहा कि हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की भावना के साथ काम कर रही है। इसी को ध्यान में रखकर बजट बनाया गया है।डॉ अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड देश का पहला ऐसा राज्य है, जहाँ युवाओं के हित के लिए धामी सरकार ने सख्त नकल विरोधी कानून लाई है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को 30 प्रतिशत क्षेतिज आरक्षण देकर हमारी सरकार ने मातृ शक्ति का मान बढ़ाया है, आज यह दोनों विधेयक सदन के भीतर पास हुए हैं। डॉ अग्रवाल ने कहा कि देश का डंका आज पूरे विश्व में बज रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी जी-20 की अध्यक्षता कर रहे हैं। हमारे लिए भी सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व में जी-20 तीन बैठकें हमारे राज्य में आयोजित हो रही है। इससे हमारे राज्य की संस्कृति सभ्यता को विश्व भर में पहचान मिलेगी।डॉ अग्रवाल ने कहा कि भराड़ीसैण विस में पेश किया गया इंद्र धनुषी है। इसमें प्रधानमंत्री जी के मंत्र रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफार्म को आधार बनाया गया है। उन्होंने कहा कि इस बजट से धामी सरकार की सशक्त उत्तराखंड बनाने की प्रतिबद्धता में सफलता मिलेगी।डॉ अग्रवाल ने कहा कि ऋषिकेश विस में पिछले 15 वर्षों के कार्यकाल के दौरान अनेक विकास कार्य किये गए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की आज परिभाषा बदली है, अब ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति शहर जैसी है। उन्होंने कहा कि उन्हें चौथी बार जनता ने अपना भरपूर आशीर्वाद दिया। विकास कार्यो पर जनता ने मोहर लगाई है। कहा कि ऋषिकेश के विकास के लिए वचनबद्ध हैं। इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष दिनेश पयाल, मण्डल प्रभारी उषा कोठारी, जिला मंत्री पुष्पा ध्यानी, समाजसेवी मानवेन्द्र कंडारी, प्रधान दीपा राणा, मण्डल उपाध्यक्ष श्यामपुर सतपाल राणा, शक्ति केंद्र प्रभारी संजय राणा, शक्ति केंद्र संयोजक हरपाल राणा, शक्ति केंद्र विस्तारक संजय पोखरियाल, खेरिकला प्रधान चमन पोखरियाल, कुसुम रमोला, अर्चना व्यास, आशा रावत, उर्मिला, संतोषी राणा, सीमा रमोला, शकुंतला पोखरियाल, भूमीश्वरी सकलानी, ध्रुव सिंह राणा सहित स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: