खूंखार कुत्तों का आशियाना बना सरकारी अस्पताल

खूंखार कुत्तों का आशियाना बना सरकारी अस्पताल

हॉस्पिटल में डाला डेरा, दहशत के साये में रोगी

ऋषिकेश-तीर्थ नगरी के सरकारी अस्पताल में इन दिनों कुत्तों की भरमार देखने को मिल रही है। अस्पताल परिसर के साथ ही भर्ती मरीजों के वार्डों में कुत्ते देखने को मिल रहे है। कुत्तों के कारण मरीज दहशत में अपना उपचार करा रहे है।साथ ही, मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लापरवाह अस्पताल  प्रशासन कुत्तों के हमले से होने वाले मरीजों के साथ किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है।




विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा शुरू होने को है लेकिन यात्रा के मुख्य पड़ाव ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल की हालत में कोई सुधार होता नही दिख रहा।सुविधाओं के नाम पर सफेद हाथी साबित हो चुका गढ़वाल के मुख्य द्वार के सरकारी हास्पिटल में अव्यवस्थाएं किस कदर हावी हैं इसका अंदाजा हास्पिटल परिसर में खुंखार कुत्तों के झुंड को देख आसानी से लगाया जा सकता है।कई मर्तबा तो महिला और पुरुष वार्डों में  भी कुत्ते घूमते हुए नजर आ जाते हैं जिसे देख ऐसा प्रतीत हो रहा है कि अस्पताल नहीं यह कुत्तों को पालने का केंद्र हो। कुत्तों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अस्पताल के वार्डों में भर्ती मरीज दहशत के साये में अपना इलाज करा रहे है।विडंबना ये भी है कि अस्पताल प्रशासन की तरफ से मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं की तरफ बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिसके चलते अब लावारिस कुत्तों ने यहां अपना घर बना लिया है। अस्पताल में सुरक्षा मुलाजिम के होते हुआ भी लावारिस कुत्ते आराम के साथ अस्पताल परिसर में दिनभर डेरा जमाये रहते हैं। जिनको भगाने में सुरक्षा मुलाजिम भी असमर्थ  दिख रहे हैंं।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: