गोल मशीन सुशील रावत की हैट्रिक से उत्तराखण्ड ने कर्नाटक को हराया

  

गोल मशीन सुशील रावत की हैट्रिक से उत्तराखण्ड ने कर्नाटक को हराया

ऋषिकेश-भुवनेश्वर उड़ीसा में चल रही ऑल इंडिया फुटबॉल सिविल सर्विसेज टूर्नामेंट में आज उत्तराखंड सिविल सर्विसेज फुटबॉल टीम ने कर्नाटका की टीम को 4-1 से हराया।

    



उत्तराखण्ड टीम मैं गोल मशीन के नाम से मशहूर राजकीय इंटर कालेज आईडीपीएल वीरभद्र ऋषिकेश  में कार्यरत  सुशील रावत ने एक बार फिर  टीम को हैट्रिक मार महत्वपूर्ण विजय दिलाई। पहले हाफ में दोनों टीमें बिना गोल बनाए शून्य पर रही लेकिन सेकंड हाफ में अनुभवी फुटबॉल स्ट्राइकर जोकि 50 वर्ष की आयु को छू चुके हैं परंतु अभी भी गोल मारने में उनका कोई जवाब नहीं ने एक बार फिर अपना अनुभव का पूरा फायदा टीम को दिलाया।  सुशील रावत ने 38, 45, 57 मिनट में तीन गोल मारकर अपनी हैट्रिक पूरी की । चौथा गोल कर्नाटक की टीम ने स्वयं अपनी टीम के ऊपर स्वयं कर दिया।  कर्नाटक की तरफ से एकमात्र गोल अनिल ने 60 फर्स्ट मिनट में किया। उत्तराखण्ड की टीम के ऑल राउंडर सुशील रावत ने अपनी सफलता का सारा श्रेय अपने शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों , साथियों तथा उत्तराखण्ड सरकार को दिया है । उत्तराखण्ड की टीम में अनूप बिष्ट, राजेश मंमगाई, अनुभव, जयवीर, बाली राणा आदि ने भी शानदार प्रदर्शन किया।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: