मौसम के करवट बदलने से संदूकों से फिर निकले गर्म कपड़े

मौसम के गड़बड़ाते. मिजाज ने मार्च माह में कराया ठंड का अहसास
मौसम के करवट बदलने से संदूकों से फिर निकले गर्म कपड़े
ऋषिकेश-रातभर चला बारिश का दौर शनिवार को भी जारी रहा।गड़बड़ाते मौसम के चलते जबरदस्त रूप से लुड़के पारे ने तीर्थ नगरी के लोगों को एक बार फिर से सर्दी का अहसास करा दिया है।मौसम के आचानक ठंडे हुए मिजाज की वजह से लोगों को गर्म कपड़े संदूकों और अलमारियों से निकालने पड़े।
एक दिन पहले हुई जोरदार बारिश के बाद शनिवार सुबह लोगों ने मार्च में दिसंबर जैसी ठंड को महसूस किया। लोग सुबह स्वेटर, जैकेट और शॉल ओढ़े हुए दिखे। बता दें कि मार्च महीना शुरू होते ही मौसम का मिजाज बदल गया था। लोगों.को धूप चूभनी शुरू हो गई थी।शहरवासियों के साथ यहां आये पर्यटक स्वेटर, जैकेट उतारकर शर्ट और टी-शर्ट में घूमने लगे थे, लेकिन कल से से हो रही बारिश की वजह से मौसम ने अचानक करवट ले ली। इसके चलते लोग दोबारा जैकेट, स्वेटर पहनने को मजबूर हो गए।