कूड़े के मुद्दे पर जनप्रतिनिधि कर रहें हैं राजनीति-रमोला

कूड़े के मुद्दे पर जनप्रतिनिधि कर रहें हैं राजनीति-रमोला

ऋषिकेश-कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला ने भाजपा के नेताओं पर कूड़ा निस्तारण के मुद्दे पर राजनीति करने का आरोप जड़ा है।




प्रेस को जारी बयान में कांग्रेस नेता रमोला ने कहा कि मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक, मेयर सब ट्रिपल इंजन की सरकार के नाम पर विकास के दावे करते रहे.हैं।लेकिन ये दावे कितने खोखले हैं इसकी तस्दीक देवभूमि ऋषिकेश में शहर के बीचोंबीच खाली भूखंड में बने कूड़े के पहाड़ को देख की जा सकती है।शहर के विधायक कूड़े निस्तारण के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे हैं परन्तु आज सोलह साल से अधिक विधायक होने के बावजूद भी कुछ नहीं कर पाये जबकि वे पिछले एक साल से शहरी विकास और वित्त विभाग के मंत्री भी हैं । विधायक पूर्व में कभी नगर पालिका में भाजपा का अध्यक्ष ना होना कभी प्रदेश में सरकार ना होने का बहाना बनाते थे परन्तु  अब प्रदेश से लेकर वार्ड तक भाजपा की सरकार है परन्तु मेयर और विधायक की आपसी खींचतान व एक दूसरे को नीचा दिखाने की होड़ ने ऋषिकेश के लोगों का जीना मुहाल कर दिया है।  

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: