राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समारोह में भी चलने लगा है गोपाल 56 का जादू!

राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समारोह में भी चलने लगा है गोपाल 56 का जादू!
ऋषिकेश-गोपाल 56 की बेस्ट सर्विसेज और क्वालिटी का जादू राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर आयोजित हो रहे समारोह में भी आपनी एक खास पहचान बनाने लगा है।
शुक्रवार को देश की नामीगिरामी हस्तियों और फिल्मी जगत के सितारों की मोजूदगी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने इकबाल दुर्रानी द्वारा अनुवादित सामवेद के हिंदी-उर्दू संस्करण का लोकार्पण किया तो इस भव्य समारोह के सहयोगी के रूप में होस्टपिटलटी की सारी जिम्मेदारी गोपाल 56 पर थी जिसे उसने बखूबी निभाते हुए कार्यक्रम में मोजूद सबका दिल जीत लिया।समारोह में शिरकत कर लौटे गोपाल 56 के डायरेक्टर डा. गौरव गोयल ने बताया कि समारोह बेहद कामयाब रहा जिसमें आर एस एस प्रमुख मोहन भागवत ने इकबाल दुर्रानी द्वारा अनुवादित सामवेद के हिंदी-उर्दू संस्करण का लोकार्पण करते हुए कहा कि सनातन धर्म में आंतरिक और बाह्य दोनों प्रकार के ज्ञान के बिना ज्ञान को पूर्ण नहीं माना जाता है।उन्होंने जानकारी दी कि समारोह में देश की विशिष्ट हस्ततियों के साथ भजन सम्राट अनूप जलोटा,अभिनेता सुनील शेट्टी, मुकेश खन्ना, अभिनेत्री जया प्रदा आदि प्रमुख रूप से मोजूद रहे।