कात्यायनी मंदिर में दिव्यता और भव्यता के साथ आयोजित होगा नवरात्र महोत्सव-गुरूविंदर सलूजा

कात्यायनी मंदिर में दिव्यता और भव्यता के साथ आयोजित होगा नवरात्र महोत्सव-गुरूविंदर सलूजा

ऋषिकेश-शीशमझाड़ी स्थित कात्यायनी मंदिर में चैत्र महोत्सव इस वर्ष भव्य रूप में दिव्यता के साथ मनाया जायेगा।




उक्त जानकारी देते हुए मंदिर के संस्थापक गुरूविंदर सलूजा ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी नवरात्र महोत्सव कात्यायनी मंदिर में आस्था और उत्साह के साथ नवरात्रि पर्व मनाया जाएगा।मंदिर में सुबह हवन-पूजन के अलावा नौ दिन मां का अलग-अलग स्वरूपों में सुंदर श्रृंगार किया जाएगा।  बताया कि, इस साल चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 22 मार्च से होगी, जो 30 मार्च तक रहेगी। साथ ही 30 मार्च को श्रीराम नवमी मनाई जाएगी।शास्त्रों के अनुसार नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की विधि-विधान से पूजा अर्चना की जाती है। इन नौ दिनों में माता रानी की पूजा-अर्चना करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है। इस बार की चैत्र नवरात्रि को बेहद ही खास माना जा रहा है, क्योंकि ये पूरे 9 दिन की होगी। इस साल 22 मार्च से लेकर 30 मार्च तक नवरात्रि है और 31 मार्च को दशमी के दिन पारण होगा। शास्त्रों के अनुसार, पूरे नौ दिन की नवरात्रि शुभ मानी जाती है। इसके अलावा इस बार मां दुर्गा का आगमन नाव यानी नौका पर हो रहा है। यह भी एक प्रकार का शुभ संकेत है। वैसे तो मां दुर्गा सिंह की सवारी करती हैं, लेकिन नवरात्रि के पावन दिनों में धरती पर आते समय उनकी सवारी बदल जाती है। मां जगदंबे की सवारी नवरात्रि के प्रारंभ होने वाले दिन पर निर्भर करती है। नवरात्रि का प्रारंभ जिस दिन होता है, उस दिन के आधार पर उनकी सवारी तय होती है।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: