चरस के साथ 1 अभियुक्त गिरफ्तार

चरस के साथ 1 अभियुक्त गिरफ्तार
एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत
ऋषिकेश-उत्तराखंड की धामी सरकार द्वारा नशा मुक्त उत्तराखंड के निर्देश पर पुलिस प्रशासन द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ जबरदस्त अभियान चलाया जा रहा है।अभियान के तहत पुलिस ने एक आभियुक्त को 272 ग्राम चरस सहित दबोचकर सलाखों के पीछे पहुंचाया है।
कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर भरत विहार गेट के पास से संदिग्ध अवस्था में एक व्यक्ति को रोककर चेक किया गया तो उसके के पास से 272 ग्राम चरस बरामद हुई। जिसकी पहचान कोहिनूर पुत्र प्रेमचंद निवासी काले की ढाल ऋषिकेश के रुप में हुई है।अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किए गए है।