मेयर पद पर कांग्रेस से उभर रहा है पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष जितेंद्र पंवार का नाम !

मेयर पद पर कांग्रेस से उभर रहा है पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष जितेंद्र पंवार का नाम !

कांग्रेस के विधानसभा प्रत्याशी पंवार के पक्ष में बना रहे हैं माहौल

ओबीसी रिर्जव सीट होने का शिगूफा होगा फेल,सामान्य होगी मेयर की सीट

ऋषिकेश-नगर निगम चुनाव को लैकर रणभेरी बजने से पूर्व चुनावी बिसात के लिए मोहरे सजने शुरू हो गयें हैं।



कांग्रेस की बात करें तो युवा चेहरे के तौर पर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह पंवार का नाम तेजी के साथ उभरकर सामने आ रहा है।हालांकि टिकट के अन्य दावेदारों की फेहरिस्त में कांग्रेस के वरिष्ठ पार्षद नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष मनीष शर्मा ,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष व कांग्रेस प्रदेश सचिव शैलेन्द्र बिष्ट ,नव नियुक्त महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह ,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र के नाम की सुगबुगाहट है।लेकिन पार्टी यहाँ किस प्रत्याशी पर दांव खेलेगी ये फिलहाल भविष्य के गर्भ में है।बात यदि जितेंद्र पंवार की करें तो उनका शुमार शहर के प्रतीष्ठित स्वर्ण आभूषण व्यवसायी के तौर पर होता है।सूत्रों के अनुसार कांग्रेस के विधानसभा प्रत्याशी रहे जयेन्द्र रमोला उनके पक्ष में माहौल बनाने में जुटे हुए हैं।वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रमोला उन्हें टिकट दिलवा पायेंगे ये कहना तो अभी जल्दबाजी होगी लेकिन निर्विवाद छवि के युवा चेहरे के तौर पर जितेंद्र सिंह पंवार को एक बेहतर कैंडिडेट जरूर बताया जा रहा जोकि भाजपा के विरुद्ध माहौल बनने पर अप्रत्याशित रूप से जिताऊ प्रत्याशी साबित होकर सबको चौका सकने की कुव्वत जरूर रखते हैं।उल्लेखनीय ये भी है कि ऋषिकेश नगर निगम में मेयर पद की सीट इस बार सामान्य होने की संभावना है।हालांकि यहां ओबीसी सर्वे भी कराया गया है लेकिन माना जा रहा है कि वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर इस वर्ष मेयर की सीट सामान्य ही रहेगी।इसकी वजह जानकारों द्वारा पिछली मर्तबा नगर पालिका से अपग्रेड होकर महिला आरक्षित सीट का होना भी बताया जा रहा है।चूंकि ऋषिकेश नगर निगम में ओबीसी मतदाताओं की संख्या बेहद कम है इसलिए पूरी संभावना यही है कि ऋषिकेश नगर निगम में मेयर पद की सीट इस बार सामान्य रहेगी।जिसके लिए संभावित प्रत्याशियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: