सराहनीय सेवा के लिए गणतंत्र दिवस परेड में मिला सम्मान ओर बेहतर कार्य की देगा प्रेरणा-मुकेश कुमार

सराहनीय सेवा के लिए गणतंत्र दिवस परेड में मिला सम्मान ओर बेहतर कार्य की देगा प्रेरणा-मुकेश कुमार

ऋषिकेश-गणतंत्र दिवस परेड में सराहनीय सेवा मेडल पाकर मुनि की रेती क्षेत्र के एस आई ट्रेफिक मुकेश कुमार गोरवान्वित हैं।उन्होंने राष्ट्रीय पर्व पर उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के हाथों मिले इस विशिष्ट सम्मान को अपने परिवार को सर्मपित किया है।



उत्तराखंड के जांबाज अधिकारियों एवं उत्कृष्ट सेवा करने वाले पुलिसकर्मियों के साथ सराहनीय सेवा के लिए मेडल पाने के बाद मुकेश कुमार ने बताया कि हर पुलिसकर्मी का सपना होता है कि उसे महकमे के उच्च अधिकारी द्वारा गणतंत्र दिवस पर मेडल मिले।अपना सपना साकार होने पर वह बेहद खुश हैं।उन्होंने कहा कि इस तरह के पुरस्कार पुलिस बल को अधिक समर्पित भावना और समर्पण के साथ काम करने के लिए प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: