धूमधाम से मनाया जायेगा श्री दुर्गा शक्ति मन्दिर का वार्षिकोत्सव

धूमधाम से मनाया जायेगा श्री दुर्गा शक्ति मन्दिर का वार्षिकोत्सव
ऋषिकेश-मनिराम मार्ग स्थित श्री दुर्गा शक्ति मन्दिर में मंदिर कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक मंदिर परिसर में संपन्न हुई जिसमें आगामी 9 फरवरी को होने वाले मंदिर स्थापना महापर्व वार्षिक उत्सव को लेकर रूपरेखा तैयार की गई ।बैठक की अध्यक्षता मंदिर समिति के अध्यक्ष संदीप मल्होत्रा एवं संचालन महामंत्री पंडित ज्योति शर्मा ने किया ।
बैठक में सर्वसम्मति से इस अवसर पर मंदिर की भव्य सज्जा करने का निर्णय लिया गया।तय किया गया कि 9 फरवरी को विशाल भगवती जागरण मंदिर परिसर में आयोजित होगा एवं 10 फरवरी को विशाल भंडारा किया जाएगा ।बैठक में मंदिर समिति के अध्यक्ष संदीप मल्होत्रा, महामंत्री पंडित ज्योति शर्मा, सतीश कक्कड़ ,प्रदीप कोहली ,अनिल मेहरा, मुकेश शर्मा, रमन नारंग ,साहिल, गुलशन, पंकज जुनेजा, अनिल विरमानी, राजेश रावल आदि मोदूद रहे।