देश की सेवा का संकल्प ले हर छात्र-कैप्टन सुमंत डंग

देश की सेवा का संकल्प ले हर छात्र-कैप्टन सुमंत डंग
ऋषिकेश -गणतंत्र दिवस की 74 वीं वर्षगांठ ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल में वीर जवानों के बलिदानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मनाई गई।
ढ़ालवाला स्थित शहर के प्रतिष्ठित ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह देशभक्ति के कार्यक्रमो के साथ मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक मोहन डंग, पूजा डंग , सचिव कप्तान सुमंत डंग एवं निदेशक डॉ कोयली चक्रवर्ती ने सामुहिक रूप से ध्वाजारोहण कर किया। कार्यक्रम का मुख्य आर्कषण
विद्यालय समन्वयक बिंदु शर्मा के दिशा निर्देशन में विद्यालय के चारो सदनो अग्नि,वायु,जल व आकाश के छात्र- छात्राओं द्वारा पिरामिड बनाकर की गई प्रस्तूती रहा जिसने सबका मन मोह लिया।इस अवसर पर विद्यालय सचिव कप्तान सुमंत डंग ने उपस्थित अध्यापक एवं अध्यापिकाओं को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए सभी बच्चों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति से भरपूर कार्यक्रमों की जमकर सराहना की।उन्होंने कहा कि हर बच्चे को प्रण लेना चाहिए कि वह सर्मपित होकर देश सेवा करेगा।इस दौरान निदेशक डॉ कोयली चक्रवर्ती, समन्वयक बिंदु शर्मा, आरती कुरियाल ,रेखा चतरथ, मोनिका सिंह, सौरव पोखरियाल सहित सभी अध्यापक और अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।