ऋषिकेश में आन, बान और शान के साथ लहराया तिरंगा

ऋषिकेश में आन, बान और शान के साथ लहराया तिरंगा
ऋषिकेश-देशभर के साथ उत्तराखंड की देवभूमि ऋषिकेश में गणतंत्र दिवस समारोह बेहद हर्षोल्लास से मनाया गया। नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान देश की रक्षा की खातिर प्राण न्योछावर करने वाले अमर शहीदों को नमन किया गया।
देश के राष्ट्रीय महापर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज ना सिर्फ बच्चों बल्कि हर आये हर वर्ग के लोगों में देशभक्ति की भावनाएं हिलोरें मारती दिखाई दी।पौ फटने के साथ ही स्कूली बच्चों द्वारा निकाली गई रेलियों के दौरान तीर्थ नगरी भारत माता की जय के उद्वोषों से गूंजनी शुरू हो गई थी।दिधभर विभिन्न आयोजित कार्यक्रमों में भी यही जोश और जज्बा देखने को मिला।गणतंत्र दिवस समारोह का प्रमुख केन्द्र नगर निगम प्रांगण रहा जहां पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार नगर निगम महापौर अनिता ममगाईं ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर शहरवासियों को अपने संदेश में सबसे पहले देश की रक्षा की खातिर प्राण न्योछावर करने वाले अमर शहीदों को नमन किया। उन्होंने ऐसे वीर सपूतों को जन्म देने वाली माताओं के देश के प्रति अतुलनीय योगदान को सदैव याद रखने की बात कही।इस दौरान मुख्य नगर आयुक्त राहुल गोयल सहित तमाम निगम अधिकारी, कर्मचारी ,पार्षद एवं शहर के गणमान्य नागरिक मोजूद रहे। रेलवे रोड़ स्थित कांग्रेस भवन में नव नियुक्त महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह ने ध्वजारोहण किया।देहरादून रोड़ स्थित व्यापार सभा भवन में व्यापार सभा अध्यक्ष मनोज कालड़ा ने ध्वाजारोहण किया।रोटरी क्लब ने प्राथमिक विधालय संख्या पांच में बेहद हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया।क्लब अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने ध्वाजारोहण कर कहा कि देश के हर व्यक्ति में देशप्रेम की भावना होनी चाहिए।उन्होंने इस अवसर पर मोजूद उपस्थिति को भी गणतंत्र दिवस की बधाई दी।इस दौरान सचिव विशाल तायल, डॉक्टर रवि कौशल,सुदामा सिंघल ,दिनेश अग्रवाल ,रविंदर अग्रवाल , बलवंत सिंह डंग ,गोपाल सिंह ,श्रीमति मीनू डंग ,हिमांशु अग्रवाल आदि मोजूद रहे।निःशुल्क शिक्षण संस्थान ज्ञान करतार पब्लिक स्कूल में भी गणतंत्र दिवस समारोह बेहद धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति पर आधारित बेहद शानदार कार्यक्रम प्रस्तूत कर सबका मन मोह लिया।इससे पूर्व स्कूल के संस्थापक गुरूविंदर सलूजा ध्वाजारोहण किया।इस दौरान महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंंह,पार्षद देवेंद्र कुमार प्रजापति,नमिता सलूजा,सरिता उनियाल, किरण, रूचि, अनुराधा, यशोदा, अर्चना, प्रीति, बबीता,अभिषेक शर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
कलमवीरों ने भी देशप्रेम के जज्बे के साथ मनाया गणतंत्र दिवस
ऋषिकेश प्रेस क्लब में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण किया गया।
आई एस बी टी परिसर स्थित प्रेस क्लब में आन बान और शान के साथ राष्ट्रीय ध्वज तिरंग फहराया गया।इस अवसर पर उपस्थित पत्रकारों ने राष्ट्रीय गान गाकर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।सभी ने एक दूसरे को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए गणतंत्र दिवस अमर रहे , वंदेमातरम के नारे भी लगाए।इस मौके पर प्रेस क्लब के संस्थापक अध्यक्ष हरीश तिवारी ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूती देने वाले हमारे देश का गणतंत्र हमें विश्व में सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के रूप में गर्व करने का अवसर देता है। उन्होंने तमाम पत्रकार साथियों को पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी।इस दौरान अनिल शर्मा, विक्रम सिंह ,दुर्गा नौटियाल आशीष डोभाल ,सुदीप पंच भैया, खुशबू गौतम, सूरज मणि सुरियाल, दीपेंद्र सिंह कंडारी राजेंद्र सिंह भंडारी, अमित सूरी ,राजीव कुमार, पंकज कौशल ,रणवीर सिंह ,बसंत कश्यप , नीरज गोयल,राजेश शर्मा, गणेश रयाल आदि मोजूूद रहे।