ऋषिकेश के होनहार युवक ने दुनिया के सबसे बड़े बाजार में गाढ़ा सफलता का झंडा

अमेरिका में गोपाल 56 आइसक्रीम का चला जादू!
ऋषिकेश के होनहार युवक ने दुनिया के सबसे बड़े बाजार में गाढ़ा सफलता का झंडा
अपने शोध और विजन के जरिए डॉ गोयल ने अपने प्रोडक्ट को पहुंचाया बुंलदियों पर
ऋषिकेश-ऋषिकेश के एक युवा ने अपने शोध और विजन के जरिए अपने प्रोडक्ट को अमेरिका के बाजार में उतारकर सफलता की ऊंची छलांग लगा दी ही।
जी हां हम बात कर रहें हैं गोपाल 56 के डायरेक्टर डॉ गोयल की।मुनि की रेती क्षेत्रान्तर्गत गंगा वाटिका में रहने वाले डॉ गोयल अपने स्वर्गीय पिता दिनेश गोयल जोकि आइसक्रीम मेन के नाम से अपनी विशिष्ट पहचान बना चुके थे उनके नक्शे कदम पर चल दिए हैं। आइसक्रीम के स्वाद व गुणवत्ता को अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने का जो सपना आज से चार दशक पहले आइसक्रीम मेन स्व दिनेश गोयल ने देखा था उसपर उनके होनहार पुत्र गौरव ने मजबूती के साथ कदम बड़ा दिया है।गोपाल 56 के डायरेक्टर डॉ गौयल ने बताया कि उनके लिए बड़ी उपलब्धि है कि अमेरिका जैसे बड़े बाजार में उतरते ही गोपाल 56 की आइसक्रीम ने वहां धूम मचा दी है।उन्होंने बताया भारत के बाजार में भी निरंतरता के साथ सेवा की जा रही है व लगातार ग्राहकों की संख्या जोमैटो व स्विग्गी के माध्यम से भी बढ़ रही है। कई दूतावासों द्वारा जैसे पनामा, वियतनाम, फिजी,मंगोलिया, अजरबैजान, केन्या, गुयाना, पापुआ-न्यू- गिनी, मलेशिया, फिलीपींस, मॉरीशस आदि द्वारा भी हमारे फ्लेवर्स की सराहना की गयी है।भारत के साथ-साथ आइसक्रीम के अमेरिकी बाजार पर गहराई से किये गए एक लंबे शोध के बाद कम्पनी ने सिलिकॉन वैली फोरम, बर्कले स्काईडेक, टेकक्रंच, ओएएसआईएस इकोसिस्टम के निवेशकों और मीडिया के बीच मॉर्गन स्टेनली, जेपी मॉर्गन और कई वीसी सीरीज के बीच अपने आइसक्रीम उत्पाद रेंज के साथ पूरे विश्वास से गोपाल 56 ने संयुक्त राज्य अमेरिका के बाजार में प्रवेश किया है। इस प्रकार कम्पनी को विश्व में आइसक्रीम के बाजार में अनेक नये अवसर व संभावनाएं प्राप्त हुई हैं।बकौल डॉ गोयल के मुताबिक
बाजार में अनेक प्रकार के स्वाद उपलब्ध होते हुए भी उन्होंने अपनी आइसक्रीम में भारतीयता की छाप लगाई और सभी भारतीय फ्लेवर जैसे इलायची, अश्वगंधा, तुलसी आदि के साथ आइसक्रीम को बाज़ार में प्रस्तुत किया । बताया कि प्रमुख ग्राहकों की लिस्ट में दिल्ली में सीबीआई मुख्यालय, जिला न्यायालय, पीएमसी ऑफिसर्स मेस भारतीय वायु सेना, बॉलीवुड हस्तियां, मंत्री और हमारे देश का सर्वोच्च न्यायालय शामिल है। अमेरिका में गोपाल 56 के विशिष्ट प्रोडक्ट को वाशिंगटन डीसी में विख्यात अध्यात्म गुरू श्री श्री रविशंकर ने भी अंगीकार किया।