शिक्षा व्यवस्था में सुधार की जरूरत- रीना सिन्हा

शिक्षा व्यवस्था में सुधार की जरूरत- रीना सिन्हा

शिक्षाविद और समाजसेविका रीना सिन्हा का कहना है कि आज बच्चों को हो रही कई कठिनाइयों को देखते हुए इसे दूर करने के लिए शैक्षणिक व्यवस्था में विभिन्न स्तरों पर अहम सुधार किए जाने की जरूरत है।



उनका सुझाव है कि पूरे देश में पाठ्यक्रम और परीक्षा का एक पैटर्न होना चाहिए।स्कूल हो या कॉलेज वहां एक तरह की किताब पाठ्यक्रम में हो तथा शैक्षणिक सत्र भी एक हो।उन्होंने कहा कि बात नामांकन की हो या पढ़ाई पद्धति की या परीक्षा पद्धति या फिर मूल्यांकन की इसमें समरूपता के लिए कदम उठाए जाने चाहिए।रीना सिन्हा का कहना है कि परीक्षाफल का प्रकाशन भी पूरे देश में एक होना चाहिए।इन तमाम उपायों के बीच अलग अलग शैक्षणिक बोर्ड की जगह अगर एक बोर्ड और मूल्यांकन पद्धति एक हो तो इन उपायों से विद्यार्थियों को सहूलियत और फायदा तो होगा ही साथ ही साथ बदलते दौर के हिसाब से हमारे देश की शिक्षा व्यवस्था भी उपयोगी और बेहतर होगी।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: