लांयस क्लब डिवाइन ने चार युवतियों के विवाह में सहयोग कर मानवता की पेश की मिसाल

लांयस क्लब डिवाइन ने चार युवतियों के विवाह में सहयोग कर मानवता की पेश की मिसाल
ऋषिकेश-लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन के सदस्यों ने एक बार पुनः मानवता की मिसाल पेश करते हुए चार युवतियों की शादी में मदद की। क्लब की मदद से चारों युवतियों के विवाह में अब परिवारों को बहुत सहयोग होगा।
क्लब अध्यक्ष लायन रजत भोला व संस्थापक ललित मोहन मिश्र ने बताया कि क्लब के सदस्यों को ऋषिकेश निवासी चार जरूरतमंद युवतियों की शादी की सूचना मिली। जिस पर उनकी शादी में मदद करने का मन बनाया। इसी क्रम में क्लब की ओर से चारों युवतियों को नगद धनराशि, चांदी की पायजेब, सुटकेश, कपड़े, गर्म वस्त्र, बर्तन आदि का सहयोग किया गया। मिश्र ने बताया कि लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन इस वर्ष अभी तक 20 से भी ज्यादा युवतियों के विवाह में सहयोग कर चुका है। बताया कि क्लब का उद्देश्य किसी जरूरतमंद के चेहरे पर मुस्कान लाना है और इसी दिशा में क्लब कार्यरत भी है। इस मौके पर संस्थापक ललित मोहन मिश्र, अध्यक्ष रजत भोला ,महेश किंगर , घनश्याम डंग , आशु डंग ,विकास ग्रोवर ,विशाल संगर व सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती चंद्रकांता जोशी आदि मौजूद रहे।