जन्माष्टमी पर्व के बाद सोशल मीडिया में छाये ‘कान्हा’

जन्माष्टमी पर्व के बाद सोशल मीडिया में छाये ‘कान्हा’

मंदिरों के बाद एफ बी एवं वाट्सएप पर भी गोविंदा की मची धूम

ऋषिकेश-सोशल मीडिया पर आज कान्हा छाये रहे।जन्माष्टमी पर्व पर देवभूमि ऋषिकेश में अनेकों परिवारों ने अपने अपने नन्हें मुन्नों को कृष्ण जी के बाल रूप में सजाकर पर्व की खुशियां मनाई।इनकी खूबसूरत फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई थी जोकि आज दिनभर छाई रही।

​​


उल्लेखनीय है कि जन्माष्टमी हिंदू धर्म का सबसे खास त्योहार माना जाता है। देश से लेकर विदेशों तक इस पर्व को बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। जन्माष्टमी के मौके पर भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप की पूजा की जाती है। इस मौके पर पेरेंट्स अपने छोटे-छोटे बच्चों को श्रीकृष्ण के रूप में तैयार करते हैं। नटखट कान्हा के रूप में तैयार कर माता-पिता अपने बच्चों की फोटो सोशल मीडिया पर भी शेयर करते हैं।जन्माष्टमी पर्व पर शहर के गोपाल मंदिर ,मधुबन आश्रम सहित विभिन्न मंदिरों में भी खराब मौसम के बावजूद लोग अपने बच्चों को कान्हा के स्वरूप में तैयार करके पहुंचे जोकि झांकियां देखने पहुंचे सभी लोगों के लिए
आर्कषण का केन्द्र रहे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: