लांग विकेंड के चलते तीर्थ नगरी में पर्यटकों की उमड़ी बंपर भीड़

लांग विकेंड के चलते तीर्थ नगरी में पर्यटकों की उमड़ी बंपर भीड़

ऋषिकेश-आजादी के अमृत महोत्सव की जबरदस्त धूम के बीच लंबे वीकेंड ने शहर में ट्रेफिक के दबाव को काफी बड़ा दिया है।

​​


रविवार को पर्यटकों की बंपर भीड़ उमडऩे से शहर से लेकर हाईवे तक धर्मनगरी में जाम ही जाम रहा। हरिद्वार मार्ग पर दिन भर हैवी जाम रहने से पर्यटक अपनी गाड़ियों में ही बिलबिला उठे। चिलचिलाती गर्मी के बीच जाम में फंसने से श्रद्धालु, पर्यटक और आम यात्री बेहाल रहे। इन सबके बीच आज शहर के सभी होटल, धर्मशालाएं और गेस्ट हाउस फुल हो गए हैं। त्रिवेणी घाट पार्किंग के अलावा रामझूला एवं जानकी पुल की पार्किंग भी वाहनों से पैक रही। कल सोमवार को यह भीड़ और बढऩी तय है।वीकेंड पर हर सप्ताह आने वाले पर्यटकों की भीड़ से रविवार को शहर पैक हो गया। तड़के से ही भारी संख्या में वाहनों के ऋषिकेश आने के कारण शहर के अंदर सड़कों पर जगह-जगह वाहनों की लंबी कतारें लग गई। दरअसल, यह समस्या वीकेंड पर दिल्ली व आसपास के राज्यों से भारी तादाद में श्रद्धालुओं और पर्यटकों के उमडऩे से पैदा हुई है। हालात ये रही कि भीषण गर्मी के बीच रायवाला से लेकर तपोवन तक वाहन रेंग-रेंग कर चलते रहे।
निजी वाहनों में सवार लोग भले ही एसी चलाकर बैठे हों, लेकिन तिपहिया वाहनों में सवार आम यात्रियों का गर्मी से बुरा हाल रहा। खासतौर पर बच्चे, महिलाएं और वृद्ध लोग गर्मी के बीच जाम में फंसने से बेहाल रहे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: