विशेष बच्चों को दया नही सहयोग की जरूरत-वत्सल प्रपन्नाचार्य

विशेष बच्चों को दया नही सहयोग की जरूरत-वत्सल प्रपन्नाचार्य

ऋषिकेश-ज्योति स्पेशल स्कूल में वर्ष 2021- 22 हेतु राज्य स्तरीय विद्यालय स्वच्छता पुरस्कार प्राप्त होने के
उपलक्ष्य में आयोजित सम्मान समारोह में नगर निगम ऋषिकेश की महापौर श्रीमती अनिता ममगाई के द्वारा विद्यालय की स्वच्छता व्यवस्था में सक्रिय भूमिका निभाने वाले कर्मचारी लोहास, हरकेश ,उषा बड़ौला, निर्मला वर्मा और मौसमी कश्यप को सम्मानित किया गया।


इस अवसर पर मेयर ने कहा कि ऋषिकेश के लिए बहुत गौरव की बात है कि ज्योति विशेष विद्यालय के स्पेशल बच्चों ने स्वच्छता में प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं। इनसे हमें प्रेरणा लेनी चाहिए और प्रत्येक व्यक्ति को अपने स्तर से स्वच्छता के लिए जागरूक रहना चाहिए। इस अवसर पर श्री भरत मंदिर स्कूल सोसाइटी के अध्यक्ष महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज ने कहा कि विशेष बच्चों को दया नहीं सहयोग की आवश्यकता है। ज्योति विशेष विद्यालय से कई बच्चे शिक्षा लेकर समाज की मुख्यधारा में भी जुड़ गए हैं और इन विशेष बच्चों को प्रेम और स्नेह के द्वारा प्रशिक्षण देकर समाज की मुख्यधारा में जोड़ा जा रहा है । इस अवसर पर श्री भरत मंदिर स्कूल सोसाइटी के प्रबंधक हर्षवर्धन शर्मा, पूर्व राज्य मंत्री संदीप गुप्ता , सुधीर कुकरेती, कैप्टन डीडी तिवाडी, आईडी जोशी, मेजर गोविंद सिंह रावत, मधुसूदन शर्मा ,,ज्योति विशेष विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमती कमलेश भाटिया, पार्षद लक्ष्मी रावत आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: