पौधे लगाने से वृक्ष बचाने की जिम्मेदारी ज्यादा महत्वपूर्ण-तिरूवा

पौधे लगाने से वृक्ष बचाने की जिम्मेदारी ज्यादा महत्वपूर्ण-तिरूवा

ऋषिकेश-लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि द्वारा जीएसटी कार्यालय में आज पौधारोपण किया गया ।

​​



बुधवार को पौधारोपण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्यामसुंदर तिरूवा ने कहा की पौधारोपण से ज्यादा महत्वपूर्ण है वृक्षों को बचाना। प्रति वर्ष समाज व सरकार के सहयोग से लाखों पेड़ लगाए जाते हैं जिसमें से काफी भारी संख्या में वृक्ष जंगलों में आग लगने के कारण या अन्य कारणों से पनप नहीं पाते , फलस्वरूप हमारी जमीन का केवल 21. 7% वन क्षेत्र है जबकि विश्व का 31प्रतिशत जो काफी कम है। कार्यक्रम संयोजक लायन भारत भूषण रावल ने कहा कि क्लब द्वारा 5 वर्षों से प्रतिवर्ष 50 से अधिक वृक्ष लगाए जा रहे हैं ।भारी मात्रा में बंदरों द्वारा क्षतिग्रस्त करने के पश्चात भी कार्यालय का हरा भरा होना व 67% से अधिक वृक्षों का बड़ा होना वास्तव में प्रशंसनीय है। कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक आयुक्त अंजलि कुमार सिंह, सहायक आयुक्त श्रीमती पल्लवी चुफाल, सहायक आयुक्त संदीप चानना,लायन कमल कालरा ,लायन विशाल बिंदल ,लायन गोपाल नारंग ,लायन धीरेन्द्र अग्रवाल, लायन राजेन्द्र पन्त, लायन आशु पाहवा , बलवंत सिंह राणा,उमा दत जुगरान, हरीश राणा का उल्लेखनीय सहयोग रहा।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: