ग्राम सभा खदरी में निराश्रित पशुओं ने बढ़ाई ग्रामीणों की मुश्किलें

ग्राम सभा खदरी में निराश्रित पशुओं ने बढ़ाई ग्रामीणों की मुश्किलें

ऋषिकेश-ग्राम सभा खदरी में निराश्रित पशुओं की बढ़ती तादाद से ग्रामीण चिन्तित हैं।

​​

जिला गंगा सुरक्षा समिति के नामित सदस्य विनोद जुगलान ने कहा कि दिनभर खदरी की सड़कों पर निराश्रित पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है।जिससे न केवल आने जाने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है बल्कि सड़क दुर्घटना की आशंका भी हर समय बनी रहती है।इन पशुओं की सर्वाधिक भीड़ राजकीय प्राथमिक विद्यालय और दुर्गा माता मंदिर के चौराहे पर लगी रहती हैं यहाँ से बड़ी संख्या में विद्यार्थी गुजरते हैं।उन्होंने बताया कि यह मुद्दा बीते वर्ष जिला गंगा सुरक्षा समिति की बैठक में समिति अध्यक्ष जिलाधिकारी देहरादून के समक्ष उठाया गया था जिसका संज्ञान लेते हुए नगर निगम ऋषिकेश एवं ग्रामीण जनप्रतिनिधियों को कांजी हाऊस की व्यवस्था करने के निर्देश उपजिलाधिकारी ऋषिकेश के माध्यम से दिए गए थे लेकिन गुमानिवाला स्थित कांजी हाउस की भूमि पर घेर बाड़ से अधिक कुछ नहीं हो पाया है।निराश्रित पशुओं की बढ़ती संख्या से स्थानीय लोग चिंता में हैं लोगों को सुरक्षा के दृष्टिगत बच्चों को स्कूल छोड़ने जाना पड़ता है।बीते सोमवार को श्यामपुर रेलवे फाटक पर एक गोवंश के रेलवे ट्रेक पर अचानक आ जाने से ट्रेन को 20 मिनट तक रोकना पड़ा था।इधर खदरी में भी पॉलिटेक्निक के समीप एक सांड को दूसरे सांड ने सिवररेज नाले में गिरा दिया था।जो बाद में खुद ही नाले से बाहर निकल आया।यदि समय रहते निराश्रित पशुओं की कोई व्यवस्था नहीं होती है तो कभी भी कोई भारी दुर्घटना घटित हो सकती है।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: