सावन के अंतिम सोमवार पर शिवभक्तों का उमड़ा सैलाब , जाम में फंसी स्कूल बसे

सावन के अंतिम सोमवार पर शिवभक्तों का उमड़ा सैलाब , जाम में फंसी स्कूल बसे

ऋषिकेश-सावन के चौथे सोमवार को नीलकंठ महादेव मंदिर में जलाभिषेक के लिए आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा । ऋषिकेश रायवाला से लेकर रामझूला तक शिवभक्तों की जबरदस्त भीड़ ने यहां की ट्रेफिक व्यवस्था को पटरी से उतार दिया।नतीजतन, हैवी जाम के चलते एन डी एस ,एन जी ए सहित विभिन्न स्कूलों की बसे जाम में फंस गई जिसके चलते बसों के स्टोपिंग प्वाइंट पर बच्चों एवं टीचर्स को लंबा इंतजार करना पड़ा।


सावन के अंतिम सोमवार पर जहां नीलकंठ महादेव में शिवभक्तों का सैलाब उमड़ा वहीं देवभूमि ऋषिकेश के सोमेश्वर ,चन्द्रेश्वर एवं वीरभ्रदेश्वर महादेव मंदिर में भी श्रद्वालुओं की भारी भीड़ रही। कोरोना के दो साल बाद सावन के चौथे सोमवार पर नीलकंठ महादेव मंदिर में ब्रहममूहर्त में रुद्राभिषेक और मंगला आरती के बाद चार बजे पट खुल गए। कपाट खुलते ही शिवभक्तों में उल्लास छा गया।इस दौरान मंदिर परिसर हर हर महादेव के गूंजायमान उद्वोषों से गूंज उठा।सावन के अंतिम सोमवार पर ऋषिकेश के पौराणिक मंदिरों के अलावा तमाम शिवालय भी भक्तों से दिनभर रोशन रहे।देवभूमि ऋषिकेश में विभिन्न स्थानों पर धर्मप्रेमी जनता ने इस मौके पर शिवभक्तों को खीर का प्रसाद भी वितरित किया।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: