आई एस बी टी परिसर का निरीक्षण कर परिवहन संस्थाओं के प्रतिनिधियों को पुलिस अधिकारियों ने दिए आवश्यक निर्देश

आई एस बी टी परिसर का निरीक्षण कर परिवहन संस्थाओं के प्रतिनिधियों को पुलिस अधिकारियों ने दिए आवश्यक निर्देश

ऋषिकेश-यात्रा बस अड्डे पर पुलिस प्रशासन ने व्यवस्थाओं में सुधार के लिए कवायद शुरु कर दी है।

​​


पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यातायात के कुशल संचालन के लिए परिवहन संस्थाओं के अधिकारियों के साथ गोष्ठी कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इससे पूर्व पुलिस क्षेत्राधिकारी डी सी ढोंडियाल एवं कोतवाली प्रभारी रवि सैनी ने आई सी बी टी का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं एवं समस्याओं का बारिकी से मुआयना किया।गोष्ठी के दौरान पुलिस अधिकारियों ने आईएसबीटी के आसपास लगने वाले जाम के दृष्टिगत एक सुदृढ़ रणनीति तैयार करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए । ऑटो,सूमो,टैक्सी,बस आदि के संचालन के लिए उचित स्थान चिन्हित कर सभी को निर्देशित किया गया की सभी निर्धारित किए गए स्थान से ही वाहनों का संचालन करें।इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी ने साफ लफजों में कहा कि पहाड़ से आने वाली बसें अपने निर्धारित स्थान बस अड्डे के पास व्यक्तिगत बस अड्डा पार्किंग में ही अपनी बसों को लगाएं तथा उसी स्थान से संचालन करें।समस्त टैक्सी संचालकों को उन्होंने पर्यटक अतिथि गृह के पास बनी पार्किंग में वाहन खड़ा करने हेतु निर्देशित किया। विक्रम संचालकों को पर्यटक अतिथि गृह के पास ही बनी अन्य पार्किंग में वाहन खड़े करने तथा उसी स्थान से संचालित करने के लिए निर्देशित किया गया।इसके अलावा नये यातायात प्लान को लागू करते हुए पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट हिदायत देते हुए परिवहन संस्थाओं को कहा कि यदि कोई भी परिवहन संचालक उपरोक्त निर्धारित प्लान के अनुसार परिवहन संचालन नहीं करता पाया गया तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: