राम कथा के श्रवण से खुलते हैं मोक्ष के द्वार-कृष्णाचार्य महाराज

राम कथा के श्रवण से खुलते हैं मोक्ष के द्वार-कृष्णाचार्य महाराज

ऋषिकेश-श्री रामायण प्रचार समिति के 37 वें वार्षिक उत्सव में रामायण नवाहृन पाठ के ब्यास पंडित वेद प्रकाश द्वारा संगीतमय पाठ का आयोजन किया गया। संध्या कालीन कथा के मुख्य ब्यास जगतगुरु
उत्तराखंड पीठाधीश्वर स्वामी कृष्णाचार्य महाराज ने कहा कि श्री राम कथा सावन मास में सुनने से कलयुग में मोक्ष की प्राप्ति होती है ।

​ ​



तुलसी मानस मंदिर में आयोजित राम कथा के चतुर्थ दिन कथा का रसपान कराते हुए कथा वाचक कृष्णा चार्य महाराज ने कहा कि श्री राम के नाम स्मरण भवसागर से पार होने का सरल उपाय है ।महान ग्रंथ रामायण के वचन और श्रवण मात्र से इस कलयुग में मानव का कल्याण हो जाता है। उन्होंने कहा कि रामायण हमें जीने का मार्ग और मर्यादा में रहकर नित्य कर्मों का पालन करना सिखाती है ।इस अवसर पर ललित जिंदल ,अशोक कुमार अरोड़ा ,राघवेंद्र मोहन ,राजीव मोहन ,श्याम अरोड़ा, अभिषेक शर्मा ,रमाकांत भारद्वाज, हरीश डीगड़ा, कमल सिंह राणा ,कैलाश भट्ट, मनमोहन शर्मा ,राजीव लोचन ,पार्षद रीना शर्मा ,सुमति देवी, सीमा शर्मा ,मीना देवी, तनुज अरोड़ा, सरोज कोठियाल, सुरेंद्र भंडारी ,दर्शनी भंडारी आदि लोग उपस्थित थे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: