निजाम के मूड को भांप गई खाकी,शिवभक्तों का कर रही अभिनंदन

निजाम के मूड को भांप गई खाकी,शिवभक्तों का कर रही अभिनंदन

ऋषिकेश- यह कहावत उत्तराखण्ड में सच साबित हो रही है कि जैसा निजाम होता है उसी राह पर पुलिस महकमा आगे निकल चलता है।


​ ​


उत्तराखण्ड के अन्दर हमेशा कावंडियों को निशाने पर लेने वाली खाकी को जब नये निजाम पुष्कर सिंह धामी का मूड शिवभक्तों के प्रति आदर भाव का नजर आया तो उसके बाद कांवडियों पर नजर रखने और उनके डीजे पर बैन लगाने वाले पुलिस अफसर भी अब राज्य में कांवडियों को शिवभक्त मानकर उनके स्वागत में जुटे हुये हैं और कांवडियों को जिस तरह से आदर सत्कार देकर उन्हे खाने-पीने का सामान दिया जा रहा है उसे देखकर आस्था के पथ पर आने वाले कांवडियों को मन में पुष्कर सिंह धामी के सत्ता चलाने को लेकर वह भाव-विभोर हो रखे हैं और इस कांवड यात्रा से एक बात तो साफ हो गई कि राज्य में चलने वाली हर यात्रा को आदर्श और बेहतर बनाने की दिशा में राज्य के मुख्यमंत्री खुद पहले पायदान पर खडे रहेंगे। पुलिस कप्तान ने कांवडियों को संदेश दिया कि वह सुरक्षित चलें, हैल्मेट का प्रयोग करें और आपदा के दृष्टिगत सुरक्षित स्थान पर खुद रूक जायें क्योंकि आपकी सुरक्षा मेरी जिम्मेदारी है।उत्तराखण्ड का इक्कीस साल का अगर इतिहास देखा जाये तो उसे देखकर यही बात सामने आयेगी कि हर सरकार में पुलिस के कुछ अफसर कांवड यात्रा शुरू होने से पहले यह अल्टीमेटम देते थे कि अगर किसी भी कांवडिये ने हुडदंग मचाया या डीजे बजाया तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। उत्तराखण्ड में युवा निजाम पुष्कर सिंह धामी बने तो उन्होंने आस्था के पथ पर चलने वाली कावंड यात्रा को एतिहासिक बनाने के लिए खुद खाका खींचा और हरि के द्वार मेंं गंगा के तट पर कांवडियों को पैर धोकर उनसे आशीर्वाद लिया और उन्हें गंगाजल भेट किया। मुख्यमंत्री के मूड का मिजाज भांपकर आस्था के पथ पर आने वाले कांवडियों का खाकी स्वागत कर रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की राह पर उत्तरकाशी जनपद के पुलिस कप्तान अर्पण यदुवंशी ने गंगोत्री धाम में आने वाले कांवडियों के स्वागत के लिए समूची पुलिस को मैदान में उतारा हुआ है और वह खुद कांवडियों का जगह-जगह स्वागत करने के लिए आगे आ रखे हैं और उनके इस रूप को देखकर कांवडिये भी गद्गद् हो रहे हैं। देवभूमि में शिवभक्तों का सद्भावना से आना हर इंसान को एक नई प्रेरणा दे रहा है कि किस तरह से शिवभक्त देवों की इस भूमि में भगवान शिव की आराधना के लिए सैकडों किलोमीटर पैदल यात्रा करके जलाभिषेक करने के लिए आ रहे हैं। पुलिस कप्तान ने बताया कि कांवडियों की सुरक्षा और उनको हर सुविधा देने की दिशा में पुलिस उनके सत्कार में आगे खडी हुई है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी कांवडियों को शिवभक्त मानकर उनका जगह-जगह सम्मान करने का जो जिम्मा पुलिस को सौंपा हुआ है उस पर पुलिस रात-दिन श्रृद्धा के साथ अमल कर रही है।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: