उत्पीड़न के आरोप में परिवहन व्यवसायियों ने वाहनों के संचालन को अनिश्चित काल के लिए किया बंद,प्रशासन में हड़कंप

उत्पीड़न के आरोप में परिवहन व्यवसायियों ने वाहनों के संचालन को अनिश्चित काल के लिए किया बंद,प्रशासन में हड़कंप

ऋषिकेश-टिहरी पुलिस प्रशासन पर परिवहन व्यवसायियों के उत्पीड़न के आरोप में परिवहन व्यवसायियों ने अपने वाहनों का संचालन अनिश्चित काल के लिए बंद करने का ऐलान कर दिया है।उफान पर चल रहे कांवड़ मेले के दौरान परिवहन व्यवसायियों के उक्त ऐलान से प्रशासन के हाथ पांव फूलने शुरू हो गये हैं।



समस्त परिवहन संस्थाओ की एक आवश्यक बैठक शुक्रवार की दोपहर विक्रम टैम्पों युनियन ऋषिकेश के कार्यालय में गढ़वाल विक्रम टैम्पों वैलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष मंहत विनय सारस्वत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें टिहरी पुलिस प्रशासन द्वारा परिवहन व्यवसायियों के उत्पीडन के विरोध में अपने वाहनों का संचालन अनिश्चित काल के लिए बंद करने का ऐलान कर दिया गया।बैठक में रामझूला विक्रम युनियन अध्यक्ष सुनील कुमार, महामंत्री पंकज शर्मा,कोषाध्यक्ष गोविन्द पयाल,पूर्व अध्यक्ष फेरू जगवानी,प्रवीण नौटियाल, लक्ष्मण झूला विक्रम युनियन के अध्यक्ष त्रिलोक भंण्डारी,महामंत्री अरूण कुमार, उपाध्यक्ष विक्रम युनियन ऋषिकेश वीरेंद्र सिंह सजवाण, कोषाध्यक्ष हरिमोहन टीटु,सुरेश जाटव, आटो युनियन बस अडा के अध्यक्ष राजेन्द्र लाम्बा, सरक्षक आशुतोष शर्मा,ई रिक्शा के अध्यक्ष संजय शर्मा,ई रिक्शा अध्यक्ष मनीष कोहली,आटो युनियन ऋषिकेश के उपाध्यक्ष सोहन गौनियाल,सचिन अग्रवाल आदि उपस्थित थे ।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: