पंचक समाप्त होते ही चरम पर पहुंचा कांवड़ मेला

पंचक समाप्त होते ही चरम पर पहुंचा कांवड़ मेला

ऋषिकेश-पंचक खत्म होते ही कांवड़ यात्रा चरम पर पहुंचने लगी है।शुक्रवार को शिवधाम नीलकंठ महादेव मंदिर में शिवभक्तों का सैलाब जलाभिषेक के लिए उमड़ पड़ा। हाईवे पर सजावटी और लाइटों वाली कांवड़ भी आज बेतहाशा नजर आई।

​ ​



धर्मनगरी में बुधवार को सूर्यदेव बादलों की ओट में छुपे रहे।उमस के अच्छे खासे प्रभाव के बावजूद कांवड़ियों के कदम नहीं ठहरे। भोले के जयकारों के साथ कांवड़िए अपने गंतव्य की ओर बढ़ते गए।
पंचक समाप्त होते ही कांवड़ यात्रा चरम पर पहुंचने लगी। हाईवे पर कांवड़ियों का दबाव दिखा। चौराहों पर जाम लगा। बड़ी कांवड़ के साथ कांवड़िए जत्थों में निकले। कांवड़ यात्रा में अगले कुछ दिनों तक धर्मनगरी में भगवा रंग में रंगे शिवभक्तों का सैलाब नजर आएगा। इसका ट्रैलर आज भी चन्द्रभागा पुल से लेकर पहले जानकी पुल और फिर उसके बाद रामझूला तक देखने को मिला।कांवड़ यात्रा में कांवड़ियों की बढ़ती भीड़ के साथ ही पुलिस सर्तकता भी बढ़ गई है।तमाम मेला मार्गों पर तैनात पुलिसकर्मी पूरी मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी पर तैनात दिखे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: