कांवड़ियों को श्रद्वापूर्वक भोजन कराकर बांटा खीर का प्रसाद

कांवड़ियों को श्रद्वापूर्वक भोजन कराकर बांटा खीर का प्रसाद

ऋषिकेश-वृस्पतिवार को नीलकंठ जलाभिषेक के लिए कूच करने वाले कांवड़ियों का जगह-जगह श्रद्धालुओं ने स्वागत किया।

​ ​


शहर में अनेकों स्थानों पर शिविर लगाकर लोगों ने कांवड़ियों को जलपान कराया। वहीं गौरादेवी चौक के समीप उत्तरांचल धर्म कांटा के तत्वावधान में बाईपास मार्ग से गुजर रहे कांवड़ियों को बेहद श्रद्वापूर्वक भोजन कराकर खीर का प्रसाद वितरित की गया।सुबह से ही यहां भोजन प्रसाद ग्रहण करने के लिए शिवभक्तों की जबरदस्त भीड़ उमड़नी शुरु हो गई थी।दिनभर यह सिलसिला अनवरत चलता रहा।इस दौरान कार्यक्रम स्थल बम बम के गूंजायमान उद्वोषों से गूंजता नजर आया।उल्लेखनीय है कि दो वर्ष के कोरोना ब्रेक के बाद शुरू हुए कांवड़ मेले में इस मर्तबा अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिल रहा है।शिवधाम नीलंकठ महादेव मंदिर में जलाभिषेक के जहां रोज नये रिकॉर्ड कायम हो रहे हैं वहीं सम्पूर्ण मेला क्षेत्र मे विभिन्न संस्थाएं भी शिवभक्त कांवड़ियों की आवभगत में लगी हुई हैं।इसके अलावा मेला ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी भी कांवडियों को भरपूर सहयोग करते हुए दिख रहें हैं ।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: