सरकार की गलत नीतियां कर चोरी को दे रही हैं बढ़ावा!

सरकार की गलत नीतियां कर चोरी को दे रही हैं बढ़ावा!

जी एस टी की नई दरों को लेकर व्यापार मंडल नाराज

ऋषिकेश- जीएसटी की नई दरें लागू हो गई है।जिसके बाद होटल में ठहरने से लेकर पैकेट बंद दूध, दही, छाछ और आटा सब महंगा हो गया।।जी एस टी की नई दरों को लेकर जहां व्यापार मंडल की भौंहें तन गई हैं वही होटल व्यवसायी भी सरकार की नीतियों से खासे नाराज है।

​ ​


नगर उधोग व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र ने जी एस टी को लेकर सरकार की नीतियों का पुरजोर विरोध करते हुए कहा कि वर्ष 2017 में जब जीएसटी लागू हुआ तो प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि वह रोटी पर टैक्स कभी नहीं लगने देंगे। लेकिन अब सरकार ने गरीब की रोटी पर जीएसटी का बोझ डाल दिया है।उन्होंने कहा कि देवभूमि का शुमार तीर्थ एवं पर्यटन नगरी के रुप में होता है होटलों में जीएसटी की नई दरें लागू होने से होटल व्यवसायियों की कमर टूटनी तय है।व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष व होटल व्यवसायी नितिन गुप्ता बताते हैं अब पांच हजार रुपये से कम के होटलों पर 12 प्रतिशत जीएसटी और पांच हजार से अधिक किराये वाले कमरों पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगने से ग्राहकों की जेब पर बोझ बढ़ जाएगा।इससे व्यवसाय भी प्रभावित होगा।सरकार की नीतियों से नाखुश होटल व्यवसायी नितिन गुप्ता की मानें तो यही नीतियां फिर से
कर चोरी को भी बढ़ावा देंगी ।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: