कावंड मेले में शिवभक्तों की पेटपूजा के लिए मेला प्रशासन ने की भरपूर व्यवस्था

कावंड मेले में शिवभक्तों की पेटपूजा के लिए मेला प्रशासन ने की भरपूर व्यवस्था

रामझूला पार्किंग में खुले दर्जनों ढाबे

ऋषिकेश- शिवभक्तों की पेटपूजा के लिए इस मर्तबा मेला क्षेत्रों में सैकड़ों ढाबे खोले गये हैं।इसके अलावा अनेकों स्थानों पर कावड़ियों की सेवा के लिए विश्राम एवं लंगर की व्यवस्था भी की गई है।

​ ​



रामझूला पार्किंग का नजारा कावंड मेले के दौरान इस मर्तबा कुछ अलग ही देखने को मिल रहा है।रामझूला की पार्किंग पर शिवभक्तों के नाश्ते एवं भोजन के लिए अनेकों अस्थाई ढाबे खोले गये हैं।पौराणिक नीलकंठ मंदिर जाने वाले तमाम मार्गों के साथ साथ उनके जलपान की व्यवस्था के लिए विशेष तौर पर खोली गई दुकाने में भी रविवार को दिनभर जबरदस्त भीड़ देखने को मिली।जलाभिषेक के लिए कांवडि़यों की जबरदस्त आमद से यहां रौनक छाने लगी है। शिविरों में जलपान व भोजन के संग कांवडि़यों के ठहरने की व्यवस्था है। साथ ही जगह जगह खुली दुकानें भी शिवभक्तों से गुलजार नजर आ रही हैं। शिव भक्तों के जत्थे बोल बम का जयघोष करते हुए नगर से होकर गुजरे। जगह-जगह लगाए गए शिविरों में कांवडि़यों ने विश्राम किया। राम झूला एवं जानकीपुल के नजदीक तमाम दुकानों पर शिवभक्तों की दिनभर अच्छी चहल पहल दिखाई दी ,जिसके चलते दुकानदारों के चेहरे भी खुशी से खिले नजर आये।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: