हरेला पर्व को लेकर हरियाली का संदेश देने आगे आया यूथ!

हरेला पर्व को लेकर हरियाली का संदेश देने आगे आया यूथ!

ऋषिकेश-हरेला पर्व को लेकर उत्तराखंड सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। गढ़वाल के मुख्य द्वार ऋषिकेश में भी आगामी 16 जुलाई को विभिन्न संस्थाएं हरेला पर्व धूमधाम के साथ मनायेंगी।

इन सबके बीच शहर के बुद्विजीवी युवा वर्ग ने भी हरेला पर्व पर शहरवासियों से सहयोग का हाथ आगे बड़ाने का आह्वान किया है।तीर्थ नगरी के प्रतिष्ठित व्यवसायी मानव जौहर ने कहा कि पौधारोपण आज समय की मांग है। पौधरोपण करके ही हरियाली का संदेश दिया जा सकता है।हरेला पर्व पर प्रत्येक व्यक्ति को पौधारोपण के लिए आगे आना चाहिए।व्यापार सभा के कोषाध्यक्ष ललित जिंदल का कहना है कि आधुनिक समय में हरियाली ही मनुष्य का सबसे करीबी साथी है। प्रदूषण के बढ़ते स्तर को पेड़ पौधों के जरिए ही कम किया जा सकता है।यह ऐसा लोकपर्व है जो इंसान और प्रकृति को जोड़ता है।शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी हितेंद्र पंवार व संजय पंवार के अनुसार जीव सृष्टि की सुरक्षा के लिए आवश्यक है कि सभी लोग पर्यावरण के प्रति जागरूक हो, क्योंकि हम तभी तक सुरक्षित हैं, जब तक हमारा पर्यावरण सुरक्षित है।उन्होंने हरेला पर्व के मौके पर आयोजित कार्यक्रमों में शहरवासियों से बढ़चढ़ कर सहभागिता करने की अपील भी की।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: