बादलों का सीना चीरने के बाद घातक साबित होंगे सड़क के गड्ढे!

बादलों का सीना चीरने के बाद घातक साबित होंगे सड़क के गड्ढे!

ऋषिकेश-सड़क मे गड्ढे या गड्ढे में सड़क !जी हां ये कोई गांव की सड़क नहीं है यह अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरीऋषिकेश नगर की व्यस्तम सड़क है जहा रोज सभी तरह के वाहन आते जाते है ।

​ ​


हम बात कर रहे हैं पुराने रेलवे स्टेशन के समीप स्थित सड़क की ।इस सड़क से देहरादून जाने वाले लोगों सहित विभिन्न क्षेत्रों में जाने वाले हजारों छोटे बड़े वाहन रोज होकर गुजरते हैं।पिछले काफी अर्से से यह सड़क गड्ढों में तब्दील हो रखी है।इससे यहां हादसों की संभावना निरंतर गहरा रखी है।अब जबकि मानसून के काले बादल आसमान में चारों तरफ मंडरा रखे हैं तो कह सकते है बादलों के सीना चीरते ही यहां सड़क के गड्ढों में जलभराव हो जायेगा जिसके बाद इस सड़क से होकर गुजरना वाहन चालकों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है। ऐसा नही है कि इस महत्वपूर्ण सड़क को दुरुस्त कराने के लिए आवाजें नही उठी लेकिन जमीनी सच्चाई यह भी है हादसों के खतरे को देखने के बावजूद जिम्मेदार विभाग द्वारा आखों पर बंधी पट्टी हटाने की जहमत ही नही उठाई गई।इन सबके बीच बड़ा सवाल यही है कि मानसून के मौसम में सड़क के गड्डों के चलते कोई बड़ा हादसा हुआ तो फिर उसका जिम्मेदार कौन होगा।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: