समर विकेशन के बाद खुला अंकुर पब्लिक स्कूल, लौटी रौनक!

समर विकेशन के बाद खुला अंकुर पब्लिक स्कूल, लौटी रौनक!

ऋषिकेश- ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद प्रगति विहार स्थित अंकुर पब्लिक स्कूल आज खुल गया।करीब एक माह की छुट्टियों के बाद स्कूल पहुंचे बच्चों के चेहरे खिले नजर आये।


प्रदेश के स्कूलों की रौनक स्कूलों के खुलने के साथ लौटने लगी है।सरकारी स्कूलों के साथ सी बी एस.सी और आई सी एस सी संबद्व स्कूलों में भी शैक्षणिक गतिविधियां शुरू हो गई हैं।इन सबके बीच गुरूवार को अंकुर पब्लिक स्कूल भी बच्चों से चहक उठा।
स्कूल में पहुंचे बच्चे अपने सहपाठियों से मिले। एक दूसरे का हालचाल भी जाना। स्कूल खुलने को लेकर बच्चों में उत्साह का माहौल नजर आया।पहले दिन स्कूल प्रंबधन का फोकस बच्चों की समर विकेशन की एक्टीविटीज जानने पर रहा।बच्चों को तरह तरह के खेल भी आज खिलवाये गये ।इस दौरान स्कूल के निदेशक वैभव सकलानी, हेडमिस्ट्रेस नवदीप कौर,समन्वयक सीमा कैंतुरा, श्रद्वा मित्तल,सृष्टि जोशी, शगुन अग्रवाल, वीना गुसांई, रुचि शर्मा, किट्टी अरोड़ा,अलीशा ओबेरॉय,सारिका सेठी,सविता शर्मा, रितिका ओबरॉय, वर्षा शर्मा, संगीता नेगी,पूनम कुमाई,स्वाती,शुभम,सुरभि, नितिका आदि शिक्षिकाएं मोजूद रही।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: