अवनी शर्मा ने एशियन स्टार अवार्ड्स का खिताब जीत तीर्थ नगरी को किया गौरवान्वित

अवनी शर्मा ने एशियन स्टार अवार्ड्स का खिताब जीत तीर्थ नगरी को किया गौरवान्वित

ऋषिकेश-एन.जी.ए. में गुरु नानक निर्मल संगीत अकादमी खैरीं कलां की संगीत छात्रा अवनी शर्मा ने एशियन स्टार अवार्ड्स में “वाइलन वाद्ययन्त्र” को अपने नाम किया । निर्मल आश्रम महंत राम सिंह महाराज एवं संत जोत सिंह महाराज ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए अवनी को सम्मानित किया।



आपको अवगत करा दे कि एशियन स्टार आइकन अवार्ड, नवभारत राष्ट्रीय ज्ञान पीठ संस्थान मुंबई, महाराष्ट्र के द्वारा आयोजित की गई थी जिसमें की गुरु नानक निर्मल संगीत अकादमी, ऋषिकेश। उत्तराखंड से अवनी शर्मा ने ऑनलाइन माध्यम से वायलिन वाद्ययंत्र में प्रतिभाग किया। अवनी ने एक सीडी के माध्यम से अपनी प्रविष्टि आयोजक मंडल को प्रेषित करी। इस दौरान चयन समिति ने अवनी के शानदार प्रदर्शन को सराहते हुए और उनके प्रर्दशन के आधार पर उनको प्रथम श्रेणी पुरस्कार हेतु नामंकित किया। यह पुरस्कार 30 जुलाई 2022 को होटल कोहिनूर मुंबई में नवभारत राष्ट्रीय ज्ञान पीठ संस्थान के द्वारा अवनी को दिया जाना है।इस उपलब्धि पर एनजीए प्रधानाचार्या डॉ सुनीता शर्मा एवं एनडीएस प्रधानाचार्या श्रीमती ललिता कृष्णा स्वामी ने अवनी एवं गुरु नानक निर्मल संगीत अकादमी संगीत शिक्षक डॉक्टर गुरजिंदर सिंह, श्रीमती दीपमाला कोठियाल और संतोष कुमार को बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित करी।।इस अवसर पर एनजीए हेडमिस्ट्रेस श्रीमती अमृतपाल डंग, प्रशासनिक अधिकारी विनोद विजलवाण , सम्मी पैन्यूली, दिनेश पैन्यूली, समन्वयक सोहन सिंह कैंतूरा, जितेंद्र सिंह, सुनील दत्त पांडे, प्रदीप असवाल, स्वादीप पांडे, लोकेंद्र सिंह कैंतूरा, ज्योति पंवार, रत्ना नेगी, मनदीप जस्सल, मंजू सकलानी, शिवानी डंग आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: